UP: पुष्पराज के घर पर छापेमारी, अखिलेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उन्होंने ये सियासी चाल चली?

author-image
एडिट
New Update
UP: पुष्पराज के घर पर छापेमारी, अखिलेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उन्होंने ये सियासी चाल चली?

कन्नौज. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से MLC पुष्पराज (Pushpraj) उर्फ पम्पी जैन (Pumpi Jain) के घर छापेमारी (Raid) पर राजनीति तेज हो गई है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज (Kannauj) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर केंद्र और यूपी सरकार (UP Government) को घेरा। उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की  दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।  



बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही : अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों (Central Agencies) का गलत इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश ने कहा कि पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन (Piyush Jain) के यहां मार दिया। वह बोले कि अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है।

अखिलेश बोले कि कन्नौज सुगंध की राजधानी है। इत्र के व्यापार से कारोबारी और किसान दोनों जुड़े हैं। इससे कई अन्य करोबार भी जुड़े हैं। लेकिन लखनऊ और दिल्ली की केंद्र सरकार (Central Government) कन्नौज को बदनाम करने में लगी है।



इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है : अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सपा की सरकार के कामों को रोक दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज में इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था लेकिन उसकी सुध नहीं ली गई. लखनऊ में पैरामेडिकल कॉलेज शुरू होना चाहिए था, लेकिन काम ठप कर दिया। वह आगे बोले, 'BJP वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है।' 

समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी। इसमें उनके साथ कन्नौज से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन भी शामिल होने वाले थे, लेकिन इस खबर के बाहर आते ही भाजपा सरकार ने सपा MLC के यहां छापा पड़वा दिया।



पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां रेड से जुड़ी ताजा अपडेट्स 




  • 31 दिसंबर को मुंबई के मलाड में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। ये जगह भी पुष्पराज जैन से जुड़ी है। यहां स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में टीम आई थी, जो कि कुछ देर बाद लौट भी गई।


  • कन्नौज के बाद लखनऊ में भी इत्र कारोबारी के परिवारीजनों के घर पर छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स की टीमों ने 2 गाड़ियों से मोहमद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर पर छापेमारी की। हजरतगंज स्थित मोहसिन की कोठी पर इनकम टैक्स की टीमों की छापेमारी जारी है। स्थानीय पुलिस के साथ इनकम टैक्स के 4 अधिकारी मोहसिन के घर पहुंचे। मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है।

  • पुष्पराज के ठिकानों की छानबीन में आयकर विभाग को पुष्पराज जैन और उनके परिवार से जुड़े 10 बैंक खातों का पता चला है। ये खाते मुंबई और कन्नौज में खुले हैं। ये खाते मुंबई और कन्नौज में खुले हैं। इनकी डिटेल्स जुटाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जैन ने शेयर मार्केट और बैंक में काफी पैसा जोड़ा है।

  • इनकम टैक्स विभाग पुष्पराज जैन के अलावा एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी कर रहा है। छापेमारी सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। इसमें कानपुर, कन्नौज, मुंबई, सूरत और तमिलनाडु के 8 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। 

  • इसमें सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक, पुष्पराज जैन की कंपनी प्रगति एरोमा का रीजनल ऑफिस मुंबई में है। मुंबई दफ्तर से दुबई,अबू धाबी समेत कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।

  • कंपनी के सभी 4 डायरेक्टर पुष्पराज जैन के भाई हैं। इसमें अतुल जैन और पुष्पराज जैन कन्नौज और कानपुर में काम संभालते हैं। वहीं प्रभात जैन और पंकज जैन मुंबई से काम देखते हैं।

  • सपा ने ट्वीट में लिखा कि इससे भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है और जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।



  • पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन कौन है : अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को समाजवादी इत्र लांच किया था। पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन जो कि सपा एमएलसी हैं उन्होंने यह इत्र तैयार कराया था। आज अखिलेश यादव जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। जैन के साथ-साथ मलिक परफ्यूमर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। मलिक परफ्यूमर्स के मालिक मलिक मियां के ठिकानों पर कन्नौज में छापेमारी हुई है।  मलिक मियां इत्र के सबसे बड़े और पुराने कारोबारियों में गिने जाते हैं। एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी छापा मारा गया है। 

     


    BJP Samajwadi party Up Government Kannauj central government Pushpraj Jain Pumpi Jain Central Agencies Pushpraj Mohammad Yakub Akhilesh Yadav raid press conference Piyush Jain