Bhopal. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाईं गईं द्रौपदी मुर्मू को हर जगह आदिवासी महिला के रूप में प्रचारित करने पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती ने नाराजगी जताई है। उमा ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा है कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। बीजेपी के लोग ध्यान रखें कि भारत का राष्ट्रपति देश का संवैधानिक मुखिया होता है, वह किसी जातीय दायरे में नहीं होता। इसका राजनीतिक लाभ लेने की लालसा से बयानबाजी करना ठीक नहीं है।
मुर्मू को एनडीए का उम्मीदवार बनाना उन पर अहसान नहीं
एमपी की पूर्व सीएम व बीजेपी नेता सुश्री भारती ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जताई। बीजेपी नेताओं द्वारा मीडिया व सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिए जा रहे बयानों में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू को आदिवासी महिला बताकर एनडीए का महिमा मंडन किया जा रहा है। इस पर भारती ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के राष्ट्रपति पद का एनडीए का उम्मीदवार बनाना उन पर कोई अहसान नहीं है। वह हर तरह से योग्य महिला हैं। शैक्षिक योग्यता, समाज सेवा का समदर्शी भाव एवं संयमित संस्कारित जीवन, मन, वचन एवं कर्म की संगति का जो सधा हुआ मेल है। भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए इसके अलावा और क्या चाहिए। इसलिए उनकी अपनी योग्यता ही इस पद की उम्मीदवारी के चयन का आधार है।
द्रौपदी में सब गुण विद्यमान
उमा ने एक साथ पांच ट्वीट कर एनडीए की उम्मीदवार के गुणों को भी बताया। उन्होंने लिखा कि श्रीमती मुर्मू आज की सामयिक, आर्थिक एवं राजनीतिक व्यवस्था की त्रिगुना शक्ति हैं। उनके अंदर वह सब गुण विद्यमान हैंजो हमारे देश की शक्ति एवं विशेषता है।
इसलिए दिखी उमा की नाराजगी
एनडीए द्वारा मुर्मू को उम्मीदवार घोषित किए जाते ही बीजेपी के नेता ही इसे मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं। इसे आदिवासी वर्ग के बीच पार्टी की घुसपैठ बढ़ाने की दृष्टि से भी बीजेपी की ओर से बड़ा कदम बताया जा रहा है। साथ ही बीजेपी को आदिवासी वर्ग का सबसे बड़ा हितैषी साबित करते हुए इस वर्ग के उत्थान की दिशा में देश में अब तक का सबसे बड़ा कदम बताने में भी बीजेपी पीछे नहींं है। आज तो प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आदिवासी वर्ग के लोगों के साथ पार्टी ने बाकायदा उत्सव मनाया। साथ ही कल प्रदेशभर में आदिवासी नृत्य, गायन करने का ऐलान भी सीएम ने किया है। एनडीए की उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए कल शुक्रवार 24 जून को अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं।