उमा भारती को नहीं भायी द कश्मीर फाइल्स, बोली- फिल्म में दलित हिंसा का नहीं जिक्र

author-image
एडिट
New Update
उमा भारती को नहीं भायी द कश्मीर फाइल्स, बोली- फिल्म में दलित हिंसा का नहीं जिक्र

भिंड. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक दिवसीय दौरे पर भिंड के दोंनिया पुरा गांव पहुंची। यहां उन्होंने अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण किया। उमा भारती के अलावा कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब भी दिए, साथ ही शराबबंदी को लेकर भी बात की।



कश्मीर में हुई दलितों पर हिंसा: कार्यक्रम के बाद उमा भारती ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए फिल्म " द कश्मीर फाइल्स" पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबसे ज्यादा दलित मारे गए क्योंकि अल्पसंख्यकों के पास सबसे अधिक दलित बस्तियां होती है। इस वजह से सबसे ज्यादा हताहत दलित हुए। जिनका पिक्चर में कोई जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल पिक्चर देखने की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि उनको कश्मीर का 89 में जिम्मा दिया गया था और वह वहां जाती थी। उसके बारे में वह सारा सच जानती है, और कश्मीर की पीड़ा उन्होंने अपनी आंखों से देखी है।



हिंदुओं के लिए ये कहा: उमा ने आगे कहा कि हिंदुस्तान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जहां घुसपैठियों द्वारा असम, बंगाल और उत्तर प्रदेश में बहुसंख्यक प्रताड़ित वर्ग होता है। वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ भी की साथ ही शराबबंदी को लेकर पूछे गए प्रश्न पत्र उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो सरकारी दे सकती है।  



2023 के विधानसभा चुनाव के लिए ये कहा: पंजाब चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। बीजेपी तो आने वाले समय में विस्तार ही करेगी। 2023 के चुनाव को लेकर के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 15 साल ही हुए बीजेपी 15 साल और बीजेपी की सरकार बनेगी।

 


Bhind BJP Madhya Pradesh बीजेपी कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री द कश्मीर फाइल्स CONGRESS Former Chief Minister Uma Bharti The Kashmir Files Avanti Bai Lodhi उमा भारती अवंती बाई लोधी मध्यप्रदेश भिंड