पैरों के नीचे धूल देख बिफरे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री, अफसरों को जमकर लगाई फटकार

author-image
एडिट
New Update
पैरों के नीचे धूल देख बिफरे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री, अफसरों को जमकर लगाई फटकार

ग्वालियर. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी 8 मार्च को ग्वालियर दौरे पर रहे। इस दौरान वो  शहर का ऐतिहासिक मानसिंह महल देखने गए। जहां गंदगी देखने पर उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। गंदगी देख कर मंत्री बुरी तरह भड़क गए। विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'महल में क्या वो खुद झाड़ू लगाएं'? 



माफी मांगते नजर आए अफसर: मान सिंह महल देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री महल देखने के दौरान सीढ़ीयों पर गंदगी देख कर भड़क गए। पर्यटन विभाग के अफसरों की क्लास लगाते हुए मंत्री ने कहा कि 'मंत्री के आने पर यह हालात हैं, तो आम दिनों  में क्या हालात होंगे। उन्होंने अफसरों से पूछा कि यहां कितना स्टाफ है, जिस पर अफसरों ने बताया कि 40 कर्मचारी हैं। रेड्डी ने कहा कि पैरों के नीचे धूल है, मालूम नहीं कि मैं आ रहा हूं, इस जगह टूरिस्ट कैसे आएंगे। इस दौरान अफसर केन्दीय मंत्री  से माफी मांगते नजर आए। 



IITTM सम्मान समारोह में की शिरकत: फटकार लगाने के बाद केन्द्रीय मानसिंह महल घूमा और उसकी खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने  यहां पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम करने की बात कही। जी किशन रेड्‌डी 8 मार्च को हुए IITTM (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) के सम्मान समारोह में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे थे। 

 


Gwalior ग्वालियर पर्यटन स्थल tourist place पर्यटन विभाग केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मानसिंह महल अफसरों की क्लास Union Minister of Tourism G. Kishan Reddy Mansingh Mahal Department of Tourism Class of Officers