यूपी के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का वादा

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
यूपी के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का वादा

यूपी चुनावों के लिए प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस का घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी किया। मेनिफेस्टो के इस तीसरे हिस्से को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है।



'उन्नति विधान' में कांग्रेस के वादे




  • किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा। 


  • जिन परिवारों को कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी उन्हें 25 हजार की मदद करेंगे।

  • 20 लाख नौकरियां देंगे। 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। इसके साथ 8 लाख नए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे। 

  • सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा। आउटसोर्सिंग बंद करेंगे। 

  • झुग्गी वाली जमीन आपके नाम की जाएगी।

  • महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग होगी। 

  • पूर्व सैनियों के लिए एक विधानपरिषद की सीट

  • पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों को खत्म करेंगे।

  • बीमार होने पर लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। 

  • आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी। गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी। इसमें 2 रुपए किलो में गोबर खरीदा जाएगा। 

  • ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार महीना और चौकीदारों का वेतन पांच हजार तक बढ़ाया जाएगा। 

  • शिक्षकों के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा, एडहॉक शिक्षकों और शिक्षामित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा। 

  • संस्कृत और ऊर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे। 

  • अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

  • कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।


  • CONGRESS कांग्रेस किसान घोषणाएं नौकरियां कर्ज माफ यूपी रोजगार मुफ्त शिक्षा ELECTION 2022 up election वादा unnati vidhan manifesto release घोषणापत्र