SEHORE. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के जिला पंचायत सदस्य गंगा नदी में नाव में बैठकर गंगा मैया की शपथ लेते हुए बोल रहे हैं कि जिसको भी मुख्यमंत्री समर्थन करेंगे सभी सदस्य उसी व्यक्ति को वोट देंगे।
सत्ता के नाम पर...
देखिए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के जिला पंचायत सदस्यों गंगा नदी में काहे की शपथ ले रहे हैं? पर्यटन भी...राजनीति भी...!!@ChouhanShivraj @anandpandey72 @harishdivekar1 pic.twitter.com/pnK5DJYUgx
— TheSootr (@TheSootr) July 31, 2022
सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष बने बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर
सीहोर जिला मुख्यालय में हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर 5 वोटों से विजयी रहे। चुनाव होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीहोर जिला पंचायत के बीजेपी समर्थित सदस्य और नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर गंगा नदी में नाव में बैठे हैं और हाथों में गंगाजल लेकर संकल्प ले रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सीएम शिवराज जिसका समर्थन करेंगे उसे देंगे वोट
जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली थी कि जिसका भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समर्थन करेंगे सभी सदस्य उसको अपना वोट देंगे। एक सदस्य सभी सदस्यों को गंगा मैया की सौगंध दिला रहा है। पूरे 5 साल एक-दूसरे का सहयोग देने का भी संकल्प दिलाया जा रहा है।