SEHORE : अध्यक्ष चुनाव से पहले हाथ में गंगाजल लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने ली थी शपथ; CM शिवराज जिसका समर्थन करेंगे उसे देंगे वोट

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE : अध्यक्ष चुनाव से पहले हाथ में गंगाजल लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने ली थी शपथ; CM शिवराज जिसका समर्थन करेंगे उसे देंगे वोट

SEHORE. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के जिला पंचायत सदस्य गंगा नदी में नाव में बैठकर गंगा मैया की शपथ लेते हुए बोल रहे हैं कि जिसको भी मुख्यमंत्री समर्थन करेंगे सभी सदस्य उसी व्यक्ति को वोट देंगे।




— TheSootr (@TheSootr) July 31, 2022



सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष बने बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर



सीहोर जिला मुख्यालय में हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर 5 वोटों से विजयी रहे। चुनाव होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीहोर जिला पंचायत के बीजेपी समर्थित सदस्य और नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर गंगा नदी में नाव में बैठे हैं और हाथों में गंगाजल लेकर संकल्प ले रहे हैं।



जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सीएम शिवराज जिसका समर्थन करेंगे उसे देंगे वोट



जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली थी कि जिसका भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समर्थन करेंगे सभी सदस्य उसको अपना वोट देंगे। एक सदस्य सभी सदस्यों को गंगा मैया की सौगंध दिला रहा है। पूरे 5 साल एक-दूसरे का सहयोग देने का भी संकल्प दिलाया जा रहा है।


MP News Sehore News BJP बीजेपी CM Shivraj मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Sehore सीहोर video viral वीडियो वायरल मध्यप्रदेश की खबरें Sehore District Panchayat members District Panchayat President Election oath of Gangajal सीहोर जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव गंगाजल की शपथ