गुना में चाचौड़ा की पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना का वीडियो वायरल, पार्टी प्रत्याशी को वोट कम मिले तो सदस्य से पैसे वसूलने पहुंचीं

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
गुना में चाचौड़ा की पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना का वीडियो वायरल, पार्टी प्रत्याशी को वोट कम मिले तो सदस्य से पैसे वसूलने पहुंचीं

GUNA. गुना की चाचौड़ा विधानसभा से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बीजेपी नेता और पूर्व विधायक पैसे की वसूली करती हुईं नजर आ रही है। वीडियो में ममता मीना हैं जिन्होंने जनपद सदस्य के चुनाव में वोट के लिए पैसे बांटे थे लेकिन मैनेज से कम वोट मिलने पर वे उस सदस्य के घर दोगुना पैसा वसूलने के लिए पहुंच गई जिसने वोट नहीं दिया था। वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है।




— TheSootr (@TheSootr) September 4, 2022



पैसे नहीं लौटाने पर घर गिराने की धमकी



वायरल वीडियो कुंभराज के पास आमलिया गांव का है। सूत्र बताते हैं कि चाचौड़ा विकासखण्ड की जनपद पंचायत में बीजेपी और कांग्रेस के उमीदवारों को लेकर घमासान मचा था। चाचौड़ा विधानसभा से कांग्रेस से विधायक लक्ष्मण सिंह हैं जिनसे बीजेपी की प्रत्याशी ममता मीना हार गई थी। इसलिए जनपद सीट पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी ममता मीना को मिली थी। बीजेपी के लिए जनपद सदस्य के वोट पक्ष में खरीदे जाने की हवा चली थी। मैनेजमेंट के चलते एक वोट से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज देवेंद्र मीना पातोली की हार हो गई थी। वहीं बीजेपी के मैनेज वोट में किसका वोट नहीं मिला है उसका पता चलते ही ममता मीना उसके घर पहुंच गईं और दोगुने पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने घर गिराने की धमकी दी।



ममता मीना के समर्थक को मिले 12 वोट



सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता ममता मीना के समर्थक को 12 वोट मिले। वहीं देवेंद्र-सरोज को 11 वोट मिले। ममता मीना ने 14 वोट खरीदे थे लेकिन 12 ही मिले जिससे वे नाराज थीं। आपको बता दें कि ममता मीना ओर उनके पति रघुबीर मीना वर्तमान में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य हैं। वहीं ममता मीना का क्षेत्र के साथ भोपाल की राजनीति सहित सरकार में भी अच्छा खासा दखल है। ममता के पति रघुबीर मीना रिटायर आईपीएस अधिकारी भी हैं।



जनपद अध्यक्ष चुनाव के पहले हुई थी खरीद-फरोख्त



सरोज बाई मीना जनपद अध्यक्ष चुनाव की प्रत्याशी के पति ने कहा कि चुनाव के पूर्व जमकर खरीद-फरोख्त हुई और जनपद सदस्यों को डराया धमकाया गया जिससे जो वोट हमारे पक्ष में थे वो बीजेपी को मिल गए।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें former BJP MLA Mamta Meena video viral Chachoda former BJP MLA Mamta Meena Money was distributed in the Janpad Panchayat elections गुना में चाचौड़ा की पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना का वीडियो वायरल जनपद सदस्य के चुनाव में बांटे थे पैसे पैसा वसूलने पहुंचीं