वेस्ट बंगाल: प्रदेश में BSF के दायरे के खिलाफ प्रस्ताव पास, सदन में भाजपा ने किया हंगामा

author-image
एडिट
New Update
वेस्ट बंगाल: प्रदेश में BSF के दायरे के खिलाफ प्रस्ताव पास, सदन में भाजपा ने किया हंगामा

ममता ने एक बार फिर मोदी का विरोध किया है। वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया था। इस निर्णय के अनुसार वेस्ट बंगाल में BSF के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाया गया था। वेस्ट बंगाल के अलावा पंजाब में भी इसी तरफ का आदेश दिया था। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने मंगलवार को विधानसभा (Legislative Assembly) में प्रस्ताव पेश किया। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) सख्त कदम उठाने जा रहा है। बॉर्डर के भीतर पचास किलोमीटर तक के क्षेत्र में बीएसएफ को गिरफ्तारी, तलाशी व जब्ती की शक्ति प्रदान करने के फैसले का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विरोध कर रही हैं। इस प्रस्ताव पर विधानसभा में चर्चा के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब बनर्जी की पार्टी TMC के विधायक उदयन गुहा के BSF पर एक कमेंट को लेकर विपक्षी दलों ने ऐतराज जता दिया।

खूब हुए तर्क-वितर्क

इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के उद्यान गुहा की एक टिप्पणी पर बवाल मच गया। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सीमा पार करती हैं तो बीएसएफ के जवान तलाशी के नाम पर उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। वो कितना भी भारत माता की जय बोल लें, वह देशभक्त नहीं हो सकते। ममता बनर्जी इससे पहले केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर एक पत्र भी लिख चुकी हैं।

ममता बनर्जी की ओर से जैसे विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया कि भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की और कार्यवाही को बहिष्कार कर बाहर निकले गए। बता दें कि पिछले दिनों जारी नई अधिसूचना में बीएसएफ को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी), पासपोर्ट अधिनियम (भारत में प्रवेश) के तहत यह कार्रवाई करने का अधिकार मिला है। अब सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' के जवान पंजाब, असम व पश्चिम बंगाल में 50 किलोमीटर क्षेत्र तक तलाशी, छापेमारी और गिरफ्तारी कर सकते हैं। 

central government Ministry of Home Affairs Legislative Assembly West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee