Jabalpur: महाराज ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पैर धुलाए और चुनरी ओढ़ाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: महाराज ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पैर धुलाए और चुनरी ओढ़ाई


Jabalpur. संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेजतर्रार तेवर और ठाठ बाट से अब तक लोग काफी परिचित थे। लेकिन मंगलवार को जबलपुर में 'महाराज' का सादगी भरा रूप देखकर लोग चकित रह गए। यहां मानस भवन में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सिंधिया ने कार्यक्रम की शुरूआत जब कन्या पूजन से की तो उन्होंने सबसे पहले कन्याओं के पैर धुलवाए उसके बाद चुनरी ओढ़ाकर बच्चियों का सत्कार किया। इससे पहले सिंधिया के तय कार्यक्रम के तहत उनकी आगवानी के लिए डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे भाजपा नेताओं और समर्थकों ने ढोलढमाकों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद पाठक समेत बड़ी तादाद में पार्टी पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। 



मोदी है तो सब संभव है: सिंधिया

मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी हैं तो सब संभव है, पिछले 75 सालों में जो नहीं हुआ वह अब हो रहा है। सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने 1450 कानून खारिज किए वहीं कई कानूनों में अहम बदलाव किए हैं। कोरोना काल में वैक्सीन की उपलब्धि पर भी सिंधिया ने कहा कि अब तक हम वैक्सीन के लिए विदेशों पर निर्भर रहते थे लेकिन मोदी के राज में विश्व को वैक्सीन निर्यात कर रहे हैं। जिससे विश्व पटल पर भारत की छवि उभरकर सामने आई है। 



इनपुट : ओ पी नेमा 


जबलपुर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया king touch feet Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया की सादगी modi ki tarif मोदी है तो सब संभव है: सिंधिया scindiya कन्या पूजन scindiya भव्य स्वागत scindiya in jabalpur 'maharaja' केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया