Bhopal. द सूत्र. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ 16-17 महीने बचे हैं। जो अधिकारी जेब में बीजेपी का बिल्ला लेकर घूम रहे हैं, उन सब का हिसाब लिया जाएगा, हम भूलेंगे नहीं’। कमलनाथ पीसीसी में आयोजित पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वें भाजपा और शिवराज सरकार पर जमकर बरसे।
ये कहा कमलनाथ ने
‘भारतीय जनता पार्टी के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए पुलिस, पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। बस 16-17 महीने बचे हैं, पुलिस और प्रशासन का पूरा हिसाब लिया जाएगा। घबराईगा मत... जो आज बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम कर रहे हैं, ये मत सोचना कि हम भूल जाएंगे। आप सबकी एक एक बात सुनी जाएगी। पुलिस प्रशासन के दवाब में मत आइए, उनसे कह देना कि 16 महीने बाद बात करेंगे। अभी जो करना हैं कर लो।’
18 साल का सवाल पूछों तो अगले साल का प्लान बताते हैं- कमलनाथ
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से पूछों की 18 साल में पिछड़ा वर्ग के लिए क्या किया ? तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। वें बताते हैं कि अगले साल क्या करेंगे। दो साल बात क्या करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कानून बनाकर पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया था।