आप ने कहा- सिसोदिया को खूंखार क्रिमिनल्स के बीच रखा, तिहाड़ जेल प्रशासन बोला- उन्हें जहां रखा, वहां कम कैदी और वे गैंग्स्टर नहीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आप ने कहा- सिसोदिया को खूंखार क्रिमिनल्स के बीच रखा, तिहाड़ जेल प्रशासन बोला- उन्हें जहां रखा, वहां कम कैदी और वे गैंग्स्टर नहीं

NEW DELHI. दिल्ली की शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में हैं। सीबीआई और ईडी दोनों इस मामले में जांच कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ में सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार की षड़यंत्र के कारण जेल के भीतर है। उन्हें साजिश के तहत तिहाड़ जेल की जेल नंबर 1 में रखा गया है। हमें पता चला है कि इस तरह के फर्स्ट टाइम अंडर ट्रायल को जेल नंबर 1 में नहीं रखा जाता, जबकि जेल नंबर 1 में देश के सबसे ज्यादा खतरनाक और हिंसक कैदी हैं। उनकी हिंसा की खबरें कई बार टीवी और अखबारों में दिखती हैं। ये क्रिमिनल मानसिक रूप से बीमार हैं और यह छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं। सिसोदिया को विपश्यना (ध्‍यान) करने से भी रोक दिया गया है।



इस पर तिहाड़ प्रशासन ने सफाई दी है। कहा कि मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है। उन्हें सीजे-1 वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंग्स्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण रखते हैं। एक अलग सेल में रखने से वह बिना किसी रुकावट के कोई भी काम कर सकते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं। उनके रहने को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।



पीएम हार का बदला इस तरह से लेंगे- आप नेता



सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, हम बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन क्या इस तरह की दुश्मनी राजनीति में होती है। बीजेपी हमें दिल्ली में नहीं हरा पाई। क्या हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे। क्यों पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं? अब षड़यंत्र शीर्ष नेताओं की हत्या तक पहुंच गया है। यह खतरनाक संकेत है, हम इसकी निंदा करते हैं। कोर्ट के आदेश से मनीष सिसोदिया को विपश्यना वाले सेल में रखा जाना था, लेकिन उन्हें इस तरह के खतरनाक क्रिमिनल्स के साथ क्यों रखा जा रहा है। आज हमारे बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं हैं, लेकिन यह चिंता भी है कि क्या केंद्र सरकार राजनीतिक हत्याएं भी कराएगी?


Manish Sisodia Excise Policy Manish Sisodia Tihar Jail Manish Sisodia CBI ED Investigation मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल मनीष सिसोदिया सीबीआई ईडी जांच AAP Allegation to Tihar Administration आप के तिहाड़ प्रशासन पर आरोप मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति