मोदी से सीधी लड़ाई के मूड में आप! दिल्ली में फिर लगे पीएम मोदी विरोधी पोस्टर्स, देशभर में लगवाने की तैयारी, 11 भाषाओं में बनवाए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मोदी से सीधी लड़ाई के मूड में आप! दिल्ली में फिर लगे पीएम मोदी विरोधी पोस्टर्स, देशभर में लगवाने की तैयारी, 11 भाषाओं में बनवाए

NEW DELHI. आम आदमी पार्टी ने आज (30 मार्च) बड़ी तैयारी की है। वह देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके खिलाफ पोस्‍टर लगाएगी। 11 भाषाओं में ये पोस्‍टर बनवाए गए हैं। दिल्ली में तो ये पोस्टर्स लगा भी दिए गए हैं। पार्टी की सभी इकाइयों को अपने-अपने राज्‍यों में इन पोस्‍टरों को लगाने के निर्देश मिले हैं। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी और बढ़ सकती है। कुछ दिन पहले दिल्ली में मोदी विरोधी पोस्‍टर लगाने के मामले में बवाल हुआ था। समझा जा सकता है कि जब दिल्‍ली में आप को पोस्‍टर लगाने पर खासे विरोध का सामना करना पड़ा था तो देश में पोस्टर लगाने पर क्या स्थिति होगी।



दिल्ली में लगाए पोस्टर्स में लिखा है, क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए? ये पोस्टर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बाहर लगाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर्स लगाए गए थे।




publive-image

आम आदमी पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई खुलकर सामने आ रही है। (फाइल फोटो)




11 भाषाओं में बनवाए गए पोस्टर्स



योजना के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में 11 भाषाओं में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी थी। गोपाल राय आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख और पर्यावरण मंत्री हैं। गोपाल राय ने 28 मार्च को बताया था कि आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी। पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने राज्यों में पोस्टर लगाने को कहा गया है। 



दिल्ली में प‍िछले हफ्ते लगे थे पोस्‍टर, पुल‍िस ने की थी कार्रवाई



प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 22 मार्च को 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मामले में 100 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया। वहीं, इस मामले में खुद को घिरता देख आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए थे।




— AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023



आप का यह ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता खत्‍म होने के बाद हंगामा मचा हुआ है। तमाम विपक्षी दल इस कदम के विरोध में कांग्रेसियों के साथ खड़े दिखे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ पोस्‍टर लगाने के अभियान में आप भी दूसरे दलों से वैसा ही सपोर्ट पाने की उम्‍मीद में है।



बीजेपी के साथ सीधी टक्‍कर लेने के मूड में है आप



माना जा रहा है कि पोस्टर वार के जरिए आप बीजेपी के साथ सीधी टक्‍कर लेने के मूड में है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह विपक्ष में अपनी भूमिका बढ़ाना चाहती है। विपक्ष की अगुवाई करने वालों की लिस्‍ट में अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है। इस फेहरिस्‍त में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और शरद पवार जैसे दिग्गज आते हैं। ये सभी कांग्रेस के नेतृत्‍व को खारिज करते रहे हैं। अब जब सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता खत्‍म हो चुकी है तो सारे समीकरण और तेजी से बदल गए हैं। आप खुद को विपक्ष के बड़े प्‍लेयर के तौर पर देख रही है।


aap news आप न्यूज AAP front against Modi AAP fight against BJP AAP put up posters against Modi AAP allegations against Modi government आप का मोदी के खिलाफ मोर्चा आप की बीजेपी के खिलाफ लड़ाई आप लगाएगी मोदी के खिलाफ पोस्टर्स आप के मोदी सरकार पर आरोप