अब बिहार के एक और मंत्री चंद्रशेखर का धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना, बोले- नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अब बिहार के एक और मंत्री चंद्रशेखर का धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना, बोले- नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे

PATNA. बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बिहार में 13 से 17 मई को कथा होना है। इससे पहले ही बिहार के मंत्रियों की बयानबाजी ने माहौल गरमा दिया है। अब आरजेडी नेता और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि अगर वो (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा। अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलिस्म या चमत्कार नहीं है। ये लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं।



27 अप्रैल को लालू के बेटे तेज प्रताप ने भी बागेश्वर के खिलाफ मोर्चा खोला था



बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बयान दिया था। तेज प्रताप ने कहा, ''बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा। उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई। अगर वे भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।''




— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023

 



पूर्व सीएम मांझी भी धीरेंद्र का विरोध जता चुके



इससे पहले पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतनराम मांझी ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए कहा था कि अगर  वो भड़काने और ताली बजवाने आ रहे हैं तो उनका हम विरोध करेंगे।  



धीरेंद्र शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं



जनवरी में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कहा था कि बोस ने एक नारा दिया था, लेकिन हमने आज एक नया नारा बनाया है... तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। ये भी कहा कि हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो। अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा। अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुजदिल मानेंगे। अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो, घर से बाहर निकलो। मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है। मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा। धर्म विरोधियों को जवाब देना है। ये हमें टारगेट कर रहे हैं, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है। कुछ लोगो के अंदर सनातनी खून नहीं है। ऐसे लोग हिंदू होकर हिंदू पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने दावा किया था कि हमें तो यह भी अंदाजा है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। हिंदू राष्ट्र को लेकर क्रांति आ रही है, बहुत जल्द इस क्रांति से संसद में कुछ होने वाला है।



मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर में श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन धीरेंद्र शास्त्री लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच साईं बाबा की पूजा पद्धति को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर शास्त्री ने कहा था कि साई बाबा संत हो सकते हैं, भगवान नहीं। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में जगह-जगह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें हुई थीं। पनागर में ही धीरेंद्र से एक मुस्लिम ने कथा कराने की बात कही थी।



नागपुर की अंधभक्त उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने भी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी। इसके बाद धीरेंद्र की रायपुर में कथा हुई थी, जहां उनके समर्थकों ने श्याम मानव को आने का न्योता दिया था। अंधभक्त उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र के खिलाफ शिकायत भी की थी, बाद में नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।


Bageshwar Dham News बागेश्वर धाम न्यूज Bageshwar Dham kathavachak Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Katha in Bihar controversy over Bageshwar Dham in Bihar RJD threats to Bageshwar Dham बागेश्वर धाम कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में बागेश्वर धाम की कथा बिहार में बागेश्वर धाम को लेकर विवाद आरजेडी की बागेश्वर धाम को धमकियां