शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को NCP से निकाला, अजीत पवार ने नई टीम बनाई, जयंत को हटाया सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को NCP से निकाला, अजीत पवार ने नई टीम बनाई, जयंत को हटाया सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

MUMBAI. महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर अधिकार की लड़ाई तेज हो गई है। एक तरफ शरद पवार ने अजित के साथियों पर कार्रवाई करनी शुरू की तो दूसरी तरफ अजीत ने पुराने पुरोधाओं को पद से हटा दिया। इसकी शुरुआत तब हुई, जब शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया। इसके चंद मिनटों के बाद ही अजीत गुट ने जयंत पाटिल को NCP प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया और सुनील तटकरे को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।



अनिल पाटिल को NCP का मुख्य सचेतक बनाया



शरद पवार की कार्रवाई के बाद अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार (3 जुलाई) को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि सुनील तटकरे पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वे जयंत पाटिल की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पाटिल को पद से हटाए जाने की जानकारी दे दी गई है। विधानसभा स्पीकर को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी बताया कि अनिल भाईदास पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के मुख्य सचेतक बने रहेंगे।



प्रफुल्ल बोले- अजीत विधायक दल के नेता चुने गए



एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजीत पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। हम शरद पवार साहब से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वह हमें अपना आशीर्वाद दें, क्योंकि वह हमारे गुरु हैं। 



अजीत पवार समेत सभी नौ विधायकों के खिलाफ कार्रवाई



NCP में बगावत के बीच शरद पवार सोमवार को गुरु पूर्णिमा के दिन सातारा के कराड में अपने गुरु पूर्व CM यशवंत राव चाव्हाण की समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। सातारा में हुई रैली में शरद पवार ने कहा कि बीजेपी देशभर में चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ है। महाराष्ट्र की जनता को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। हमारे कुछ लोग बीजेपी का शिकार हो गए। बड़ों के आशीर्वाद के साथ हम नई शुरुआत करेंगे। हमने 5 जुलाई को पार्टी के सभी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में सभी नेता एफिडेविट के साथ आएं। शरद पवार ने अजीत पवार समेत अजीत समर्थक सभी नौ विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटील ने उन सभी नौ विधायकों को उनके खिलाफ एक्शन की सूचना दे दी है।



 अजीत का फैसला निजी है, उनकी बातों को कोई महत्व नहीं- शरद पवार



उन्होंने कहा कि वहां (अजीत पवार) खेमे से कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनकी विचारधारा NCP से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे। राज्य में हमारा संगठन मजबूत है। अजीत का फैसला उनका निजी है। उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। हम लोग संघर्ष करेंगे। फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे। लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है। जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे।



शरद पवार बोले- विधायकों के जाने के पुराने अनुभव, नतीते अच्छे होंगे



शरद पवार ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को उन विधायकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने का अधिकार है, जिन्होंने रविवार, 2 जुलाई को महाराष्ट्र कैबिनेट में शपथ ली। मेरे पास पहले विधायकों के जाने के 2-3 पुराने अनुभव हैं। आगे नतीजे अच्छे होंगे। वहीं NCP के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि शरद पवार के दौरे में जिस तरह से लोग जुट रहे हैं, विधायकों को पता होना चाहिए कि जब शरद पवार उनके इलाके में उनके खिलाफ दौरा करेंगे तो उनका क्या हाल होगा। उन्होंने पार्टी बनाई है, चुनाव चिन्ह उनका है। 


Maharashtra News महाराष्ट्र न्यूज Jayant Patil removed from NCP state president Ajit Pawar made Tatkare president Nationalist Congress Party Sharad Pawar removed Patel Tatkare from the party जयंत पाटिल एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष से हटाए अजीत पवार ने तटकरे को अध्यक्ष बनाया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार ने पटेल तटकरे को पार्टी से निकाला