महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बोले- मोदी की साख राजीव गांधी और इंदिरा जैसी, विदेशों में मोदी का इंदिरा गांधी जैसा सम्मान 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बोले- मोदी की साख राजीव गांधी और इंदिरा जैसी, विदेशों में मोदी का इंदिरा गांधी जैसा सम्मान 

NEW DELHI. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार लोकमान्य तिलक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मिले। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों से की। पवार ने कहा है कि देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की छवि मिस्टर क्लीन की थी और पीएम मोदी की साख भी वैसी ही है। मोदी के विदेश दौरे को लेकर पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी को भी इसी तरह का सम्मान मिलता था, जब वे विदेशी दौरे पर जाती थीं। 



रोजाना 18 घंटे काम करते हैं पीएम 



पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी हर दिन 18 घंटे काम करते हैं। दिवाली जैसे त्योहार में जब देशवासी घरों में जश्न में डूबे होते हैं, तब पीएम मोदी सीमा पर जवानों के साथ होते हैं। हम पिछले 9 साल से पीएम मोदी का काम देख रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर मोदी जैसी लोकप्रियता वाला कोई दूसरा नेता नहीं है।



पीएम के काफिले का स्वागत करते हैं लोग 



मंगलवार को पुणे में पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी (अजित पवार, देवेन्द्र फड़नवीस) के साथ CM भी शामिल हुए। पवार ने कहा, जब पीएम का काफिला गुजर रहा था तो पुणे के लोगों ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत किया। मैं और देवेन्द्र जी काफिले में एक ही कार में थे। कार्यक्रम स्थल तक मोदी की यात्रा के दौरान हमने कोई काला झंडा नहीं देखा।



मणिपुर घटना पर क्या बोले पवार



पवार ने मणिपुर घटना पर कहा कि क्या कोई प्रधानमंत्री कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से देश में इतने अच्छे माहौल के बारे में सोच सकता है? मणिपुर में जो कुछ हुआ उसकी सभी ने निंदा की। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी संज्ञान लिया। केंद्र और मणिपुर सरकार ये निश्चित कर रही है कि 3 मई की घटना (जहां 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया) के दोषियों को सजा मिले।


पीएम मोदी मणिपुर घटना पर अजित पवार मोदी राजीव गांधी और इंदिरा गांधी जैसे अजित पवार pm modi works 18 hour Ajit Pawar on manipur incident PM Modi Modi as Rajiv Gandhi and Indira Gandhi Ajit Pawar