मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, राहुल की सांसदी जाने और अडाणी मामले में विपक्ष कर सकता है बायकॉट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, राहुल की सांसदी जाने और अडाणी मामले में विपक्ष कर सकता है बायकॉट

NEW DELHI. केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मॉनसून सत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए आज (19 जुलाई) सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह एक औपचारिक बैठक होगी, जो संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होती है। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत पीएम नरेंद मोदी भी शिरकत करेंगे। यह बैठक आज दोपहर 3 बजे पुरानी संसद की लाइब्रेरी में होगी। पहले यह बैठक मंगलवार (18 जुलाई) को बुलाई गई थी, लेकिन अधिकतर पार्टियों के नेताओं की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई थी।



लोकसभा सचिवालय के एक बुलेटिन के मुताबिक, सत्र में UCC समेत 21 नए विधेयकों को पेश और पारित किया जा सकता है। 



सर्वदलीय बैठक पहले 18 जुलाई को होनी थी



बता दें कि पहले यह सर्वदलीय बैठक राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (18 जुलाई) को बुलाई थी लेकिन अधिकतर पार्टियों के नेताओं की अनुपलब्धता के चलते यह बैठक टाल दी गई। इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। विपक्ष जहां मंगलवार को बेंगलुरु में बैठक कर रहा है, वहीं एनडीए दिल्ली में बैठक में व्यक्त था। 



विपक्ष कर सकता है बायकॉट



सूत्र बताते हैं कि विपक्ष सर्वदलीय बैठक का बायकॉट कर सकता है। राहुल की सांसदी छिनने और अडाणी मामले में बातचीत नहीं होने से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां नाराज हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लाए अध्यादेश की वजह से केंद्र सरकार के विरोध में है।



मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार



मॉनसून सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष जरूरी विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष मण‍िपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर JPC गठित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी National News नेशनल न्यूज Parliament News संसद समाचार All party meeting today Monsoon session of Parliament from July 20 सर्वदलीय बैठक आज संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से