छग में इस साल विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी अंबेडकराइट पार्टी, 90 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छग में इस साल विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी अंबेडकराइट पार्टी, 90 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

KONDAGAON. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी-कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के बाद अब अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) ने भी पूरी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। दरअसल, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने संभागों का दौरा करने के बाद इसकी जानकारी दी।



जनता प्रदेश में तीसरा विकल्प ढूंढ रही है



कोंडागांव जिला पहुंचे विजय मानकर ने बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों के साथ पूरे प्रदेश की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान आम जनता से बातचीत की और पाया कि जनता कांग्रेस और बीजेपी के अलावा प्रदेश में तीसरा विकल्प ढूंढ रही है। राज्य गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं ने सत्ता हासिल कर छत्तीसगढ़ जनता के साथ छलावा किया है।



ये भी पढ़ें...






बीजेपी और कांग्रेस की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे



कोंडागांव जिले के फरसगांव से साल 2023 के चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है। पार्टी के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। आने वाले समय में पार्टी में शामिल करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस  सरकारों की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।



बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की तलाश जारी 



विजय मानकर ने बताया कि बीजेपी-कांग्रेस ने विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है। दोनों पार्टियों ने जमकर भ्रष्टाचार भी किया है। ऐसे में अब इस पार्टी के नेताओं ने जनता से अपना विश्वास खो दिया है। जनता विधानसभा चुनाव में विकल्प तलाश रही है। इसे देखते हुए अंबेडकराइट पार्टी प्रदेश की पूरी 90 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतार रही है। मानकर ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों के बाद सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की तलाश जारी है।

 


CG News सीजी न्यूज Assembly elections in Chhattisgarh Ambedkarite Party candidates for 90 seats National President Vijay Mankar छग में विधानसभा चुनाव अंबेडकराइट पार्टी 90 सीटों पर प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानकर