/sootr/media/post_banners/958d4a00ca161ea0385ae98799a5da435284ea40e6c26b9a27828607d15655cb.jpeg)
NEW DELHI. गृह मंत्री अमित शाह ने अडाणी मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर सीधा जवाब दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि विपक्ष सिर्फ शोर मचाना जानता है। अगर उनके पास गड़बड़ी के सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट में जाना चाहिए। सरकार या बीजेपी के पास ना कुछ छिपाने के लिए है, ना डरने की कोई जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है। सांसद होने के नाते ऐसे में मेरा बोलना ठीक नहीं है।
#WATCH | There is nothing to hide or be afraid of: Union Home Minister Amit Shah in an interview to ANI on Congress’s allegations that Adani being ‘favoured’ by BJP#AmitShahtoANIpic.twitter.com/WXyEAd0524
— ANI (@ANI) February 14, 2023
इस साल होने वाले चुनावों में बीजेपी की सरकार बनेगी
शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी का त्रिपुरा में सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा। बीजेपी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी और हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा। त्रिपुरा में सभी पार्टियां डरी हुई हैं। यही वजह है कि राज्य में लेफ्ट पार्टी भी इस बार कांग्रेस के साथ आ गई है। शाह ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी।
कोई भी प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में इतना नहीं गया, जितना मोदी गए
शाह ने कहा कि आज नॉर्थ-ईस्ट में शांति है। हमारी सरकार ने उग्रवादियों से एग्रीमेंट किए हैं, 8000 से ज्यादा उग्रवादियों ने सरेंडर किया है। नॉर्थईस्ट के इलाके को पहले बंद के लिए जाना जाता था, आज वहां विकास हो रहा है। पिछले 9 साल में पीएम मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट का 51 बार दौरा किया. आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री इतनी बार नॉर्थ ईस्ट नहीं गया। पूर्वोत्तर की स्थानीय भाषाएं मजबूत हुई हैं, प्राथमिक शिक्षा भी क्षेत्रीय भाषाओं में दी जा रही है। बीजेपी सरकार ने पूर्वोत्तर की पहचान को मजबूत किया है।
बीजेपी में परिवारवाद पर ये बोले शाह?
शाह बोले- हमारी पार्टी में दूसरी और पीढ़ी के नेता हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा या पूरा परिवार सांसद या विधायक बन जाएगा। परिवारवाद को लेकर ये कैसी तुलना है?
सच छिप नहीं सकता- शाह
शाह से सवाल किया गया कि विपक्ष बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहा है। उन्होंने कहा कि सत्य को छिपाने के लिए कोई साजिश रच लो, यह सूर्य की भांति चमक कर बाहर आता है। ये लोग 2002 से ही मोदी पर इस तरह के हमले कर रहे हैं, लेकिन हर बार पीएम मोदी को जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला। मोदी जी हर बार और मजबूत और लोकप्रिय होकर उभरे।
कांग्रेस का निशाना
शाह के इस बयान कि अडाणी मुद्दे पर बीजेपी के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो जेपीसी से क्यों भाग रहे।
गृहमंत्री ने कहा कि अडानी मामले में सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है।
अगर कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो JPC की मांग से क्यों भाग रहे हैं?
हमें संसद में इस बात का जिक्र करने भी नहीं देते हैं।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/v16rI1zNBM
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
मध्य प्रदेश के सवाल पर बोले शाह- गुजरात के लिए भी ऐसा ही कहा गया था
शाह से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि मध्य प्रदेश में जनता बीजेपी से ऊब गई है? इस पर शाह ने कहा कि ऐसा लोग गुजरात में भी बोलते थे, लेकिन वहां क्या हुआ? जनता मोदी जी की लोकप्रियता का स्वागत करती है। मोदी जी ने देश को जहां पहुंचाया, उसका जनता स्वागत करती है। पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम इसे देश के हर राज्य में ले जा रहे हैं। अगर इसका आयोजन ठीक ढंग से होता है, तो इसका श्रेय पीएम मोदी को ही मिलेगा।
शाह से पूछा गया कि बीजेपी पर हर चीज को गा बजाकर पेश करने का आरोप लगता है, इस पर उन्होंने कहा, अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे-बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए। पीएम मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए।
बीजेपी को राहुल से कोई डर नहीं- शाह
ये सवाल कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की छवि बदली, इससे बीजेपी को डर है, इस पर शाह ने कहा- यह उनका (कांग्रेस का) विचार है, मैं नहीं मानता कि जनता इसे मानती है। संसद में राहुल की टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देने पर अमित शाह ने कहा कि पहली बार एक्सपंज (भाषण को डिलीट करना) नहीं हुआ है। संसद की कार्यवाही एक्सपंज वाक्यों से भरी पड़ी है। संसद में नियमों के हिसाब से बहस करनी होती है, संसदीय भाषा में करनी होती है।