इंदौर में 30 को बीजेपी के चुनावी शंखनाद की महारैली के लिए अमित शाह का चैलेंज; 72 घंटे की चुनौती को कैलाश विजयवर्गीय ने किया मंजूर

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
इंदौर में 30 को बीजेपी के चुनावी शंखनाद की महारैली के लिए अमित शाह का चैलेंज; 72 घंटे की चुनौती को कैलाश विजयवर्गीय ने किया मंजूर

NEW DELHI. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) असल शंखनाद 30 जुलाई को करने जा रही है। प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार अभियान के लिए "किक-स्टार्ट"  मानी जा रही इस रैली और आमसभा को जोरदार बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को एक ऐसा चैलेंज दिया है जो उन्हें महज 72 घंटे में फतह करके दिखाना है। पार्टी में ग्राउंड मैनेजमेंट के महारथी माने जाने वाले विजयवर्गीय ने भी शाह का यह चैलेंज स्वीकार कर इंदौर की रैली और आमसभा को ऐतिहासिक कर दिखाने का दम भरा है। आइए आपको बताते हैं शाह ने विजयवर्गीय को क्या चैलेंज दिया है और विजयवर्गीय ने कैसे उसे पूरा कर दिखाने का दम भरा है। 





शाह ने पूछा 25 हजार लोग जुट जाएंगे, विजयवर्गीय बोले-1 लाख जुटेंगे





प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की औपचारिक आगाज के लिए बीजेपी 30 जुलाई को इंदौर में बड़ी रैली और आमसभा करने जा रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में चुनाव अभियान का नेतृत्व करने वाले पार्टी के सभी शीर्ष नेता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस रैली की रूपरेखा और तैयारियों के बारे में चर्चा के लिए शुक्रवार 28 जुलाई को नई दिल्ली में संसद भवन में एक अनौपचारिक बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल चुनिंदा नेताओं से अमित शाह ने पूछा कि रैली में 25 हजार लोग जुट जाएंगे? इस सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कम से कम 1 लाख लोग जुटाकार बताऊंगा।





यह खबर भी पढ़ें





इंदौर में विजयवर्गीय ने अपने गढ़ में शाह का कार्यक्रम रखा, विरोधियों को दिखाया दम, किसी को खबर ही नहीं लगी और दिन-जगह हो गए तय





सरकारी तंत्र की मदद के बगैर होगी रैली





बैठक में मौजूद संगठन के एक अन्य नेता ने कहा कि इंदौर की रैली में कम से कम 10 हजार कुर्सियां लगनी चाहिए। इस पर विजवर्गीय बोले वहां 10 नहीं 25 हजार कुर्सियां लगेंगीं और करीब 50 हजार लोग रैली में खड़े होंगे। इसके अलावा करीब 25 हजार जनता आमसभा के आस-पास चलती-फिरती नजर आएगी। विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इंदौर की रैली और आमसभा को सफल बनाने के लिए हम सरकारी तंत्र की कोई मदद नहीं लेंगे। यह आयोजन पार्टी का संगठन और कार्यकर्ता अपने दम पर करेंगे और इसे ऐतिहासिक साबित कर दिखाएंगे। उनकी यह बातें सुनकर शाह बोले- सोच लीजिए 72 घंटे से कम समय बचा है। इस पर विजयवर्गीय ने कहा, चिंता की कोई जरूरत नहीं जो कह रहा हूं, इतने समय में वो सब हो जाएगा।



MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 bjp mp एमपी बीजेपी MP Assembly Election 2023 Amit Shah challenge to Kailash Vijayvargiya BJP election campaign अमित शाह का कैलाश विजयवर्गीय को चैलेंज बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान