बीजेपी के नाराज नेताओं को समझाइश के साथ दी जाएगी हिदायत, 3 सितंबर से शुरू होंगी जन आशीर्वाद यात्राएं, शामिल होंगे सभी नेता

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी के नाराज नेताओं को समझाइश के साथ दी जाएगी हिदायत, 3 सितंबर से शुरू होंगी जन आशीर्वाद यात्राएं, शामिल होंगे सभी नेता

BHOPAL. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार, 1 सितंबर को पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें तय हुआ की सभी छोटे-बड़े नेता इन यात्राओं में शामिल होंगे। यात्रा के लिए रथ कल यानी 2 सितंबर को भोपाल से रवाना होंगे और अगले दिन 3 सितंबर से यात्राएं प्रारंभ होंगी। चारों यात्राओं को अलग-अलग जगह से गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।



शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में डैमेज कंट्रोल की रणनीति भी बनाई गई। जिसके तहत नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के साथ उन्हें समझाइश और हिदायत भी दी जाएगी। उन्हें जन आशीर्वाद यात्राओं में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी ने जिन 39 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनके चुनाव प्रबंधन पर भी चर्चा हुई।



जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत नड्डा चित्रकूट से करेंगे



जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 3 सितंबर को  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा चित्रकूट से हरी झंडी दिखा कर करेंगे। इसी क्रम में 4 सितंबर को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह नीमच से, 5 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह मंडला और शिवपुरी से जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे। 6 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खंडवा से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।



सिंधिया बोले- सत्ता के लालच के लिए बना 'INDIA'



बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक से पहले  मीडिया से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन INDIA सत्ता के लालज के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता 2023 (विधानसभा) और 2024 (लोकसभा) के चुनाव में इनका पर्दाफाश करेगी। जनता के दिल में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पार्टी है। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सिंधिया ने कहा, इसे पहले मैं समझूंगा, अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।



लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से देश को आर्थिक लाभ होगा-  तोमर



बैठक से पहले चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने से देश का आर्थिक फायदा होगा। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। समय की बचत होगी। सरकार को विकास कार्य करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह सोच अच्छी है और बीजेपी इसके पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी यही बात कही है।


यात्रा 3 सितंबर से शुरू मध्यप्रेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक Yatra starts from September 3 Madhya Pradesh BJP Election Management Committee meeting Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News जन आशीर्वाद यात्रा Jan Ashirwad Yatra भोपाल समाचार
Advertisment