BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने एक तरह से शंखनाद कर दिया है। प्रदेश में चुनाव साल के अंत में होने हैं। इसके लिए बीजेपी संभाग स्तर पर 5 जन आशीर्वाद यात्राएं निकालेगी। इन यात्राओं के लिए शनिवार, 19 अगस्त को केंद्रीय टोली के अलावा 5 संभागीय टोलियों का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, अभी भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की टोली की घोषणा होना है। ये यात्राएं प्रदेश में अलग-अलग स्थानों से शुरू हो कर 25 सितंबर को भोपाल में समाप्त होंगी। जहां पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जन आशीर्वाद यात्राओं के लिए बीजेपी ने केंद्रीय टोली में के अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग ,जबलपुर, इंदौर, उज्जैन और विध्य- बुंदेलखंड संभाग की टोली की घोषणा कर दी गई है।
केंद्रीय टोली में 8 लोग शामिल
केंद्रीय टोली में मंत्री भूपेंद्र सिंह, मप्र राज्य पर्यटन विकास निगग के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, बीजेपी प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौ(लालजी), अश्विनी राय और सांसद महेंद्र सोलंकी को शामिल किया गया है।
रणवीर रावत ग्वालियर-चंबल संभागीय टोली के संयोजक
ग्वालियर-चंबल संभाग की टोली का संयोजक रणवीर रावत और सह संयोजक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी को बनाया गया है। इसके अलावा 10 सदस्य शामिल हैं।
जबलपुर संभागीय टोली का संयोजक उदय प्रताप सिंह, उज्जैन का बंशीलाल गुर्जर, इंदौर का शंकर ललवानी और विंध्य-बुंदेलखंड का संयोजक गणेश सिंह को बनाया गया है।