दिलीप मिश्रा, DEWAS. देवास में जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार सुबह सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का ऑडियो वायरल हुआ। इसके बाद सज्जन वर्मा पर लगे पार्टी फंड में 50 लाख लेने और लीलाबाई के बेटे को जान से मारने की धमकी के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है।
सज्जन वर्मा, लीलाबाई के पति और बेटे का ऑडियो
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
वायरल ऑडियो में सज्जन वर्मा, लीलाबाई के पति भेरूलाल अटारिया और बेटे देवेंद्र की बातचीत है। इसमें वे खुद को ईमानदार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपशब्द कह रहे हैं। सज्जन सिंह वर्मा खुद को ईमानदार बताते हुए कह रहे है कि क्षेत्र में भ्रम मत फैलाओ। इस दौरान वह भेरूलाल के बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपशब्द भी कह रहे हैं। इस पूरे मामले में रविवार को देवास पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने तमाम आरोपों को नकारते हुए ये स्वीकारा कि वायरल ऑडियो मेरा ही है। वायरल ऑडियो में मेरी ही आवाज, लेकिन थोड़ी पुरानी बात है।
वायरल ऑडियो को लेकर सज्जन वर्मा ने क्या कहा ?
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। उसमें है कि मैंने भेरूलाल अटारिया को फोन लगाकर कहा कि देख बेटा मैं फोन लगाता नहीं हूं, लेकिन मेरे सिर के ऊपर से पानी निकल गया। तेरा बेटा (देवेन्द्र, पटवारी) क्षेत्र में जाकर चुनाव की बातें कर रहा है। आरोप लगा रहा है कि हमारे पैसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान के पास पड़े हैं। मैंने भेरू को समझाया कि मैंने जीवन मे कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। मैंने कोई पैसे नहीं लिए। देख बेटा मैं इतने बड़े-बड़े पदों पर रहा, मैं मेरा घर नहीं बना पाया।
सज्जन बोले- ये सब सीएम शिवराज की लिखी स्क्रिप्ट
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देखिए ये स्क्रिप्ट मुख्यमंत्री ने लिखकर दी कि दीपक जोशी एपिसोड के बाद अब कैसे माहौल बनाएं। तो ये किया। ये जो एलिगेशन हैं ये शिवराज सिंह चौहान की लिखी गई स्क्रिप्ट है। लीलाबाई मेरी बहू है। सज्जन वर्मा ने दीपक जोशी का जिक्र करते हुए कहा कि दीपक जोशी हमारे पास आए तो उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी। ये स्क्रिप्ट लिखी गई है, इसलिए इतनी बातें हो रही हैं। अभी हम विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। परिश्रम कर रहे हैं। इन बातों के जवाब हम सरकार बनने के बाद देंगे।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर अपशब्दों पर बोले वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अटारिया परिवार मेरे क्षेत्र में जाकर बार-बार लोगों को ये कह रहा था कि सोनकच्छ से हमारे टिकट को लेकर दिग्विजय सिंह जी से हमारी बात फाइनल हो गई है। मुझे भी ये बात कही गई। मैंने समझाया भी। सोनकच्छ में अटारिया परिवार की लार टपक रही थी इसलिए ये शब्द कहे कि मेरे खिलाफ कई आए कई कई चले गए। लेकिन ये पुरानी घटना हो गई।
दिग्विजय सिंह मेरे नेता हैं- सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन वर्मा ने कहा कि ये पुरानी घटनाएं हैं। राग-द्वेष राजनीति में चलता रहता है। स्थायी दुश्मनी नहीं होती। डंके की चोट बोलता हूं दिग्विजय सिंह मेरे नेता हैं। जिन सीटों पर दिग्विजय सिंह जी घूमकर आए हैं अगस्त के पहले पखवाड़े में हम उन्हीं सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे।
अटारिया परिवार पर बोले सज्जन वर्मा
अटारिया परिवार पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वे खुद कह रहे हैं कि हम चुनाव लड़ेंगे। उनकी महत्वकांक्षाएं हैं। विधानसभा, लोकसभा सब लड़ लेना। भेरूलाल अटारिया और उनकी पत्नी लीलाबाई अटारिया बीजेपी में जाने के बाद मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दूं कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी भाजपा से जब कांग्रेस में आए उन्होंने जो आरोप शिवराज सिंह और बीजेपी पर लगाए थे वे पूरे सच थे। अब ये लोग जब कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे थे तो मुख्यमंत्री ने स्क्रिप्ट लिखी कि तुम आरोप लगाओ, तुम टिकट भी मांग रहे हो। तो ये आरोप लगा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी जॉइन करते ही लीलाबाई अटारिया के सुर बदले
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया और उनके पति भेरूलाल अटारिया के सुर पार्टी बदलते ही बदल गए। 29 जुलाई 2022 को लीलाबाई ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही कहा था कि चुनाव लड़ने के दौरान बीजेपी ने हमें पार्टी में आने के लिए बहुत परेशान किया। हमारी पार्टी में आ जाओ 10 करोड़ रुपए देंगे। पुलिस में पदस्थ पति, पटवारी बेटे और पुलिसकर्मी बेटे को सुविधाएं भी देंगे। उनको नौकरी में परेशान किया गया। लेकिन 14 जुलाई शुक्रवार को लीलाबाई ने पति के साथ भोपाल में अचानक सीएम के सामने बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद 15 जुलाई 2023 यानी शनिवार को देवास में मीडिया से बातचीत में लीलाबाई ने कहा था कि मुझे सिखाया गया था, इसलिए बीजेपी पर आरोप लगाए थे।
लीलाबाई ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पर लगाए आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलाबाई अटारिया ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर पार्टी फंड में 50 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही कहा था कि हमें सोनकच्छ क्षेत्र में जाने नहीं दिया जाता था। सज्जन सिंह वर्मा ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी।