SI भर्ती परीक्षा पर बड़ी खुशखबरी | अब MPPSC की तर्ज पर होगी परीक्षा

प्रदेश के युवा बीते सात साल से सब इंस्पेक्टर यानी SI भर्ती परीक्षा की राह तक रहे हैं... लेकिन इसे लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है... हालांकि अभी युवाओं को और भी इंतजार करना पड़ेगा

author-image
Atul Dwivedi
New Update
SOOTRDHAR

MP में जल्द होगी एसआई भर्ती

अंग्रेजी में एक कहावत है... समथिंग इज़ बैटर देन नथिंग... यानी 'कुछ नहीं' से 'कुछ' ही बेहतर... मध्यप्रदेश में कई तरह की भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच युवाओं के लिए कुछ अच्छी खबर आ रही है... और खबर जुड़ी है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से... प्रदेश के युवा बीते सात साल से सब इंस्पेक्टर यानी SI भर्ती परीक्षा की राह तक रहे हैं... लेकिन इसे लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा अपडेट आया है... हालांकि अभी युवाओं को और भी इंतजार करना पड़ेगा... क्योंकि सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने जा रही है और अब ये परीक्षा मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग यानी एमपी पीएससी की तर्ज पर होगी... प्रदेश में आखिरी बार में 2016-2017 में एसआई भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी... जिसका नतीजा ये हुआ कि फिलहाल सरकार प्रभारी सब इंस्पेक्टर्स से काम चला रही है... 

MPPSC mppsc exam date MPSI mppsc exam 2024