भोपाल में 23 से 25 अगस्त तक बीजेपी का मंथन, पिछले चुनाव में हारी हुई बाकी की 64 सीटों पर बड़े नेता करेंगे प्रत्याशियों का चयन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में 23 से 25 अगस्त तक बीजेपी का मंथन, पिछले चुनाव में हारी हुई बाकी की 64 सीटों पर बड़े नेता करेंगे प्रत्याशियों का चयन

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। माना जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी करेगी। मध्यप्रदेश में बाकी की हारी हुई 64 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन होगा। बीजेपी के चुनाव प्रबंधन और संचालन से जुड़े बड़े नेता 23 से 25 अगस्त तक इसके लिए राजधानी भोपाल में मंथन करेंगे।





तैयार की जाएगी संभावित लिस्ट





केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव 23 अगस्त को भोपाल आ रहे हैं। 3 दिनों में पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। एक संभावित लिस्ट तैयार करके आखिरी मुहर के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक 30 अगस्त से पहले ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आ सकती है। पहली लिस्ट में हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए थे।





2018 के चुनाव में 103 सीटें हारी थी बीजेपी





बीजेपी मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में 103 सीटें हारी थी। इसमें से 39 सीटों पर वो उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इसके लिए पहले ही नामों का पैनल बना दिया गया है। 23 से 25 अगस्त के बीच राजधानी भोपाल में ही बीजेपी की चुनाव की तैयारियों को लेकर कई बैठकें होंगी।





ये खबर भी पढ़िए..





मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और समर्थकों को कांग्रेस की तर्ज पर चलना पड़ा भारी! अमित शाह ने दी सख्त चेतावनी





जनआशीर्वाद यात्रा के रूट और कार्यक्रम होंगे तय





बीजेपी के इस मंथन के दौरान ही जनआशीर्वाद यात्रा के रूट और कार्यक्रम पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। सोमवार को ग्वालियर में हुई मीटिंग में जनआशीर्वाद यात्रा के रूट तय हो गए थे। उन्हें अंतिम रूप 25 अगस्त को भोपाल में दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में 2 सितंबर से जनआशीर्वाद निकाली जाएगी। ये यात्रा प्रदेश में 15 हजार किलोमीटर का सफर करेगी। यात्राओं का समापन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को राजधानी बुलाने की तैयारी है।



हारी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन भोपाल में बड़े नेता करेंगे चर्चा selection of candidates for lost seats नरेंद्र सिंह तोमर big leaders will discuss in Bhopal Narendra Singh Tomar मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी की रणनीति Madhya Pradesh Assembly elections BJP strategy