NEW DELHI. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करके लिखा है कि जो राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड नहीं खड़ा हो सकता वो अरविंद केजरीवाल तिरंगे और राष्ट्र के लिए क्या खड़ा होगा।
जो राष्ट्रगान के लिये 52 सेकंड नहीं खड़ा हो सकता वो #ArvindKejriwal तिरंगे व राष्ट्र के लिये क्या खड़ा होगा.. !! आज यही हुआ #Delhi में ????pic.twitter.com/FpPPV2BiIk
— Manoj Tiwari ???????? (@ManojTiwariMP) June 5, 2023
पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का वीडियो
दिल्ली सरकार ने पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। वीडियो में दिख रहा है कि प्रोग्राम में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय भी शामिल हैं। ये दोनों मंच पर कुछ बातें करते दिख रहे हैं। तभी घोषणा होती है कि आप सभी राष्ट्रगान के लिए अपनी जगह पर खड़े हो जाएं। इसके बाद कुछ लोग खड़े भी हो जाते हैं।
सीएम केजरीवाल राष्ट्रगान से पहले कार्यक्रम से निकल जाते हैं
कार्यक्रम में एंकर कहती है कि सीएम केजरीवाल व्यस्तता के बीच समय निकालकर इस प्रोग्राम में शामिल हुए थे। इसलिए वे जाने की इजाजत चाहेंगे, लेकिन कार्यक्रम चलता रहेगा। आप अपने स्थान पर बने रहें। इसके बाद वीडियो में केजरीवाल मंच से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। केजरीवाल के जाने के बाद राष्ट्रगान शुरू होता है।
ये खबर भी पढ़िए..
केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी
जो राष्ट्रगान तक भी ना रुक पाए वो कैसा देशभक्त? @ArvindKejriwal ने खुद ही अपनी असलियत सबके सामने लाकर रख दी! pic.twitter.com/wsAvIFrxOp
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 5, 2023
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो राष्ट्रगान तक भी ना रुक पाए वो कैसा देशभक्त? अरविंद ने खुद ही अपनी असलियत सबके सामने लाकर रख दी। दिल्ली बीजेपी की तरफ से किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया है ‘ये कैसी देशभक्ति है AAP केजरीवाल जी, जो राष्ट्रगान तक नहीं रुक सके।’