BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। सीएम शिवराज ने सुरजेवाला के बयान के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने पूछा कि क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग राक्षस हैं ? सोनिया जी, राहुल जी आप क्या मानते हैं ? क्या सारी जनता को राक्षस मानते हैं ?
Randeep Surjewala के विवादित बयान ने बढ़ाई सियासी सरगर्मीं, क्या बोले Shivraj?
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #RSSurjewala #TheKamalNath #ChouhanShivraj #TheKamalNath #BJP4MP #INCMP #MPElection2023 #MPNews pic.twitter.com/YHURqhr8f7
— TheSootr (@TheSootr) August 14, 2023
CM ने पूछा- राहुल जी, क्या यही मोहब्बत की दुकान है ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। ये कांग्रेस है, जिसके नेता कह रहे हैं जनता राक्षस है। क्या भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले करोड़ों-करोड़ लोग राक्षस हैं। बीजेपी के लोग जनता को भगवान मानते हैं। मैं भी हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इस प्रदेश में रहने वाली जनता हमारी भगवान है और उस जनता के पुजारी हम हैं। आप राक्षस भी कह रहें हैं और श्राप भी दे रहे हैं। आप जनता को भगवान नहीं मानते हैं। आप स्वयं को भगवान मानते हैं और श्राप दे रहे हैं। क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है?
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का भी निशाना
मध्यप्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सुरजेवाला के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जो बयान दिया है वो कांग्रेस के संस्कार और उसकी परिपाटी है। गांधी परिवार ने हमेशा जनता का अपमान किया है। गांधी परिवार हमेशा से अपने आप को लोकतंत्र के ऊपर मानते आए हैं। लोकतंत्र में जनता भगवान होती है। गांधी परिवार अभी तक बीजेपी के नेताओं को गाली दे रहा था और अब जनता को गाली दे रहे हैं। लोकतंत्र मैं इनका कहीं स्थान नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जताई सीएम बनने की इच्छा, जानिए क्या कहा ?
सुरजेवाला ने हरियाणा में दिया विवादित बयान
BJP के वोटर्स और समर्थकों को राक्षस बताते हुए randeep surjewala ने दे दिया श्राप, वीडियो वायरल
.#TheSootr #TheSootrDigital #हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं #RSSurjewala #TheKamalNath #ChouhanShivraj #TheKamalNath #BJP4MP #INCMP #MPElection2023 #MPNews pic.twitter.com/WaelQRQ0LG
— TheSootr (@TheSootr) August 14, 2023
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में विवादित बयान दिया। उदय सिंह किले पर जन आक्रोश प्रदर्शन में सुरजेवाला ने जनसभा में बीजेपी के वोटर्स को राक्षस कह दिया। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस पर विरोध जताया। सीएम खट्टर ने कहा कि राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसा बोल सकता है।