BJP का उपचुनाव कैलेंडर: कल रैगांव, पृथ्वीपुर में नामांकन, 'शिव-विष्णु' की दिन में 3-4 सभाएं

author-image
एडिट
New Update
BJP का उपचुनाव कैलेंडर: कल रैगांव, पृथ्वीपुर में नामांकन, 'शिव-विष्णु' की दिन में 3-4 सभाएं

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होनी है। इस बीच को उपचुनाव (By Election) को देखते हुए 7 अक्टूबर को बीजेपी (BJP) चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने बीजेपी के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल यानी 8 अक्टूबर को बीजेपी के उम्मीदवार सतना जिले की रैगांव (Raigaon ) विधानसभा सीट से प्रतिमा बागरी और टीमकगढ़ जिले की पृथ्वीपुर (Prithvipur) विधानसभा सीट से शिशुपाल यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

हर विधानसभा में सीएम की 7 सभाएं

मंत्री भूपेंद्र के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) उपचुनाव की प्रत्येक विधानसभा में 7 सभाएं करेंगे। इसके अलावा सीएम दिन में 3-4 चार सभाएं करेंगे। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का दिन में 3-4 सभाएं करने का कार्यक्रम है। इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कन्या पूजन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंडल में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

विजय संकल्प लेंगे कार्यकर्ता

15 अक्टूबर को विजय दशमी पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बीजेपी के ध्वज को सभी के घर-घर जा कर लगाएंगे और विजय संकल्प लेंगे। 11 विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के घर पर ध्वज पूजन होगा।

खंडवा के लिए खास स्ट्रैटजी: BJP का OBC कार्ड तो कांग्रेस का Gen पर दांव

रैगांव बीजेपी प्रत्याशी vd sharma rally BJP election campaign The Sootr नामांकन shivraj rally by-election पृथ्वीपुर