ASHOK NAGAR. अशोकनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक जजपाल जज्जी के लिए उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने मुसीबत खड़ी कर दी है। बीजेपी से 2 बार के पार्षद रह चुके रोशन सिंह यादव ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ में अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी पार्षद रोशन सिंह यादव ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद विधायक जजपाल जज्जी ने 50 करोड़ लेकर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीनियर वकील के काउंटर का दिया जवाब
दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में विधानसभा चुनाव की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की ओर से सीनियर वकील विनोद कुमार भारद्वाज ने जब रोशन सिंह से काउंटर सवाल पूछा। सीनियर वकील के सवाल का जवाब देते हुए रोशन सिंह ने बताया की जजपाल जज्जी ने 50 करोड़ रुपए लेकर अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था।
जजपाल मुद्दे को चुनावी हथियार बना सकती है कांग्रेस
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में 4 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी पार्षद रोशन सिंह यादव का अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ दिया गया बयान विरोधी दल कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में बड़ा हथियार बन सकता है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने बीजेपी पर साल 2020 में सरकार गिराने का आरोप लगाते रहे हैं।