बीजेपी पार्षद ने विधायक जजपाल जज्जी पर 50 करोड़ रुपए लेकर इस्तीफा देने का लगाया आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी पार्षद ने विधायक जजपाल जज्जी पर 50 करोड़ रुपए लेकर इस्तीफा देने का लगाया आरोप

ASHOK NAGAR. अशोकनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक जजपाल जज्जी के लिए उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने मुसीबत खड़ी कर दी है। बीजेपी से 2 बार के पार्षद रह चुके रोशन सिंह यादव ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर खंडपीठ में अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी पार्षद रोशन सिंह यादव ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद विधायक जजपाल जज्जी ने 50 करोड़ लेकर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। 



सीनियर वकील के काउंटर का दिया जवाब



दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में विधानसभा चुनाव की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की ओर से सीनियर वकील विनोद कुमार भारद्वाज ने जब रोशन सिंह से काउंटर सवाल पूछा। सीनियर वकील के सवाल का जवाब देते हुए रोशन सिंह ने बताया की जजपाल जज्जी ने 50 करोड़ रुपए लेकर अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था।



जजपाल मुद्दे को चुनावी हथियार बना सकती है कांग्रेस



गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में 4 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी पार्षद रोशन सिंह यादव का अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ दिया गया बयान विरोधी दल कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में बड़ा हथियार बन सकता है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने बीजेपी पर साल 2020 में सरकार गिराने का आरोप लगाते रहे हैं।

 


case of toppling Congress government in MP MLA Jajpal Singh Jajji statement of BJP councilor Roshan Singh Yadav allegations of resigning after taking money allegations on Jajpal Singh Jajji मप्र में कांग्रेस सरकार गिराने का मामला बीजेपी पार्षद रोशन सिंह यादव का बयान पैसे लेकर इस्तीफा देने का आरोप जजपाल सिंह जज्जी पर आरोप विधायक जजपाल सिंह जज्जी