जनता से राय लेकर तैयार किया जाएगा बीजेपी का संकल्प पत्र, पार्टी ने तैयार कराए आकांक्षा रथ, कल जेपी नड्डा करेंगे उन्हें रवाना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जनता से राय लेकर तैयार किया जाएगा बीजेपी का संकल्प पत्र, पार्टी ने तैयार कराए आकांक्षा रथ, कल जेपी नड्डा करेंगे उन्हें रवाना

JAIPUR. राजस्थान में चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए इस बार जनता से राय लेगी और इसके लिए पार्टी ने विशेष रथ तैयार कराए हैं। इन रथों को आकांक्षा रथ का नाम दिया गया है। यह आकांक्षा रथ प्रदेश के सभी दोस्तों विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और वहां जनता से यह पूछा जाएगा कि अगले पांच साल में जनता किन मुद्दों पर काम होता देखना चाहती है। पार्टी के इन आकांक्षा रथों को रवाना करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी बुधवार को जयपुर आएंगे और एक कार्यक्रम के बाद इन को रवाना किया जाएगा।

पार्टी की तीसरी रथ यात्रा

चुनाव में रथ यात्रा निकालना भारतीय जनता पार्टी का जनता से जुड़ाव का पुराना तरीका रहा है। राजस्थान के चुनाव में यह पार्टी की तीसरी रथ यात्रा होगी। इससे पहले पार्टी दिसंबर में जनाक्रोश यात्रा निकल चुकी है। इसके बाद हाल ही में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गई थी और अब पार्टी आकांक्षा रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। विधानसभा चुनाव के लिए बाजेपी इस बार चुनावी घोषणा पत्र की जगह संकल्प पत्र तैयार कर रही है। इस संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए पार्टी आम जनता के बीच में जाएगी। संकल्प पत्र तैयार करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी के तमाम सदस्य प्रदेश की आम जनता से अलग-अलग जगह जाकर संवाद करेंगे और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानते हुए सुझाव लेंगे। पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार घोषणा पत्र के जरिए घोषणा नहीं होगी, बल्कि, संकल्प पत्र तैयार होगा। इसका मतलब होगा कि पार्टी चुनाव में जो मेनिफेस्टो जारी करेगी, वह पार्टी का संकल्प पत्र होगा, जिसे सरकार बनने के बाद पूरा करने के लिए पार्टी बाध्य होगी।

आकांक्षा रथों पर सवार होंगे नेता

संकल्प पत्र के सुझाव के लिए पार्टी के नेता आकांक्षा रथों पर सवार होकर जाएंगे। गांव, ढाणी शहरों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे और वहां पर आम जनता से सुझाव लेंगे। उन सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर में आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन रथों पर एलईडी और माइक लगे होंगे। ये रथ छोटी-छोटी सभा करेंगे और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को दिखाएंगे। इसके साथ ही उन्हीं सभाओं में आम जनता से सुझाव लेंगे, इन रथों में सुझाव पेटियां भी होंगी।

Akanksha Rath in Rajasthan BJP got Akanksha Rath ready राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 विधानसभा चुनाव 2023 Rajasthan Assembly Elections 2023 राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान में आकांक्षा रथ बीजेपी ने आकांक्षा रथ तैयार करवाए Assembly elections 2023 National President JP Nadda