बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा दस हजार करोड़ का चंदा, बसपा और भाकपा को 20 हजार रुपए से भी कम 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा दस हजार करोड़ का चंदा, बसपा और भाकपा को 20 हजार रुपए से भी कम 

New Delhi. थिंक टैंक 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) 2016-17 और 2021-22 के बीच राजनीतिक दलों को मिले सभी चंदे की एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि बीजेपी को अन्य सभी राष्ट्रीय दलों की तुलना में ज्यादा दान मिला है। एडीआर के मुताबिक, 2016-17 और 2021-22 के बीच भारत में सात राष्ट्रीय दलों और 24 क्षेत्रीय दलों को लगभग 16,437 करोड़ रुपए का चंदा मिला। इसमें से 9,188.35 करोड़ रुपये यानी करीब 56 फीसदी राशि चुनावी बॉन्ड के जरिये प्राप्त हुई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2016-17 और 2021-22 के बीच 10,122.03 करोड़ रुपए के चंदे की घोषणा की, इसके बाद कांग्रेस (1,547.43 करोड़ रुपए) और तृणमूल कांग्रेस (823.30 करोड़ रुपए) का स्थान रहा।



सभी राष्ट्रीय दलों के घोषित कुल चंदे से बीजेपी को मिला तीन गुना अधिक 



रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी द्वारा घोषित कुल चंदा अन्य सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कुल चंदे से तीन गुना से अधिक है। 4,614.53 करोड़ रुपए (जो कुल चंदे का लगभग 28 फीसदी है) का चंदा कॉर्पोरेट क्षेत्र और 2,634.74 करोड़ रुपए (16.03 प्रतिशत) अन्य स्रोतों से प्राप्त हुए हैं। एडीआर ने कहा कि 80 फीसदी से अधिक चंदे यानी करीब 13,190.68 करोड़ रुपए राष्ट्रीय दलों को मिले जबकि 3,246.95 करोड़ रुपए (19.75 प्रतिशत) क्षेत्रीय दलों को मिले।



बीजेपी को चुनावी बॉन्ड से 52 फीसदी से अधिक चंदा मिला



राष्ट्रीय दलों के लिए, 2017-18 और 2021-22 के बीच चुनावी बॉन्ड से दान में 743 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि कॉर्पोरेट दान में 48 फीसदी की वृद्धि हुई। सबसे अधिक चंदा आम चुनाव के साल 2019-20 में (4,863.50 करोड़ रुपए) प्राप्त हुआ, इसके बाद 2018-19 में 4,041.48 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 3,826.56 करोड़ रुपए मिले। बीजेपी को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 52 फीसदी से अधिक चंदा मिला। बीजेपी को मिलने वाले चंदे का करीब 32 फीसदी कॉरपोरेट घरानों से आया है।



बीएसपी और बीकेपी को 20 हजार रुपए से भी कम चंदा मिला



बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को 'अन्य' स्रोतों से 100 फीसदी (जिसका अर्थ है कि 20,000 रुपए से कम का दान) दान मिला, जिसके लिए राजनीतिक दलों को दाता का विवरण घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्रीय दलों में बीजद के कुल चंदे का 89.81 फीसदी से अधिक 622 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड से आया, द्रमुक ने 431.50 करोड़ रुपए के बॉन्ड से दूसरा सबसे बड़ा दान घोषित किया, इसके बाद टीआरएस ने 383.65 करोड़ रुपये और वाईएसआर-सी ने 330.44 करोड़ रुपए घोषित किए। 



राष्ट्रीय दलों को मिला क्षेत्रीय दलों से पांच गुना ज्यादा चंदा



सात राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित प्रत्यक्ष कॉर्पोरेट चंदा छह साल की अवधि के दौरान 31 क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित कॉर्पोरेट दान से पांच गुना से अधिक है। छह साल की अवधि में, क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित प्रत्यक्ष कॉर्पोरेट दान में लगभग 152 फीसदी की वृद्धि हुई।


Political donations report of think tank 'ADR' donations of Rs 16 437 crore. BJP is number one in taking donations Congress is second in taking donations BJP got more donations from corporate houses राजनीतिक चंदा थिंक टैंक 'एडीआर' की रिपोर्ट 16437 करोड़ रुपए का चंदा कांग्रेस दान लेने में दूसरे नंबर पर