PATNA. पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विजय सिंह के गांव में मातम छा गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। लाठीचार्ज में कई नेता और कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं।
Bihar BJP district president from Jehanabad, Vijay Kumar Singh, succumbed to injuries in the hospital. He was brutally lathi-charged by Bihar police.
The only fault of his was that he protested against @NitishKumar over the posting of teachers in the state. pic.twitter.com/ueBdOCZSGr
— BALA (@erbmjha) July 13, 2023
बीजेपी के निशाने पर नीतीश सरकार
लगा लो जोर जितना तानाशाही के लिए,
हम भी लड़ते रहेंगे बेगुनाही के लिए।#ShameOnThagbandhan pic.twitter.com/fcDhVz33PX
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) July 13, 2023
लाठीचार्ज में विजय सिंह की मौत के बाद नीतीश सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है। वहीं इस मामले में पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर का कहना है कि विजय सिंह की मौत चोट लगने से नहीं हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी।
'नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए'
पटना की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने फेसबुक पर लिखा कि 'बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेदार, बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार। युवाओं, महिलाओं, किसानों के अधिकारों के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीजेपी के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहूति दे दी। नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गई लाठियों से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।'
ये खबर भी पढ़िए..
परिजन बोले- फोन पर मिली मौत की सूचना
पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजन सदमे में आ गए। पूरे गांव में मातम छा गया। विजय सिंह के चाचा ने बताया कि आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे। विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन करके पहले घायल होने और बाद में मौत की सूचना दी थी।