भाटापारा में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- कांग्रेस सरकार ने जनता से की वादाखिलाफी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भाटापारा में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- कांग्रेस सरकार ने जनता से की वादाखिलाफी

BHATAPARA. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनाव जीतने का मंत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार (12 जून) को भाटापारा पहुंचे ओम माथुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। माथुर ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल करार देते हुए कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही भाटापारा में ओम माथुर ने बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इस दौरान ओम माथुर का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। 



मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल- माथुर



मीडिया से चर्चा में ओम माथुर ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल सरकार के रूप में जनता के सामने आई है। 60 सालों तक जिस पार्टी का राज रहा वह सिर्फ एक परिवार तक सीमित रहा, जो विश्व गुरू और सोने की चिड़िया के रूप में अपनी पहचान रखता था। उस दौरान कमजोर नेतृत्व की वजह से अपनी दुनिया में एक कमजोर देश के रूप में पहचाना जाता था। एक गरीब का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तो आज सारी दुनिया उसे बॉस मानने लगी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व पटल में भारत माता का नाम और पहचान बनाई है। इसके साथ ही स्वाभिमान पैदा किया है। आज अनेक योजनाएं जनकल्याणकारी आम जनता को राहत दे रही है।




  • ये भी पढ़े.. 




रायपुर में CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार बोले- स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टॉरेंट में शराब ही नहीं, गौमांस भी बिकता है



चुनावी बैठक में माथुर ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश



ओम माथुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर ओम माथुर का स्वागत किया। इसके साथ ही बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने ओम माथुर का छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा सहित खुमरी, लाठी और नागर भेंटकर स्वागत किया। बता दें कि इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, छत्तीसगढ़ अभिनेता अनुज शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।


मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर Om Mathur targeted Congress 9 years of Modi government unmatched Congress government accused of breaking promises Chhattisgarh BJP state in-charge Om Mathur कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News ओम माथुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Advertisment