भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (MP BY Election) के प्रत्याशी चुनने के लिए बीजेपी (BJP) में 1 अक्टूबर को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर उपचुनाव वाले जिलों के पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों को बुलाया गया और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने चर्चा की। पार्टी बंद कमरों में मीटिंग कर रही है ताकि असंतोष की स्थिति बाहर सामने न आए। 3 विधानसभा (Assembly By Election) और खंडवा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी आम सहमति बनाने पर भी जोर दे रहे हैं। वहीं, संभावना है कि चार या पांच अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
चारों सीट के लिए मांगे 3-3 नाम
1 अक्टबूर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने चारों सीटों (खंडवा लोकसभा, जोबट, पृथ्वीपुर व रैगांव विधानसभा) पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत की। बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों, सांसद, विधायक, महापौर, नगर पालिक अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को भोपाल बुलाकर सभी से प्रदेश अध्यक्ष ने अलग-अलग बंद कमरे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चारों सीट पर सभी से तीन-तीन नाम मांगे।
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का दौरा
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) दो से पांच अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे इंदौर, भोपाल (Bhopal), अलीराजपुर, खरगौन, खंडवा (Khandwa) और बुरहानपुर में बैठकों, सम्मेलनों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके साथ प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर संभाग के प्रभारी भगवानदास सबनानी भी रहेंगे। अलीराजपुर और खंडवा में आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका है। इस कारण प्रदेश प्रभारी इन आदिवासी वोट बैंक को साधने की रणनीति पर भी काम करे रहे हैं।
खंडवा सीट के दावेदारों से चर्चा
वीडी शर्मा ने खंडवा लोकसभा सीट से दावेदार हर्ष सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस से अलग-अलग चर्चा की। खंडवा लोकसभा से दावेदार हर्ष सिंह चौहान ने बैठक के बाद कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। फिलहाल, इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। यहां से टिकट की दूसरी दावेदार अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis) ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगी। मैं कोई भी दावेदारी करने नहीं आई हूं।