NEW DELHI. लोकसभा में बुधवार, 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण पर हंगामे के बीच नया विवाद हो गया। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे अशोभनीय और महिला सांसदों का अपमान बताया है।
स्मृति ईरानी ने यह भी कहा
स्मृति ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर चाहती हूं। जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। स्मृति काफी आक्रमक मूड में दिखीं और कहा कि ऐसे गरिमा विहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं। ये आज देश को पता चल गया।
'भारत माता की हत्या' पर सत्ता पक्ष के निशाने पर रहे राहुल
सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन यानी बुधवार को आज सबसे पहले राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने मणिपुर पर 'भारत माता की हत्या' वाली बात कही जिस पर सत्ता पक्ष ने जमकर विरोध जताया। स्मृति उसके बाद बोलने के लिए खड़ी हुईं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर घेरा। इसी दौरान उन्होंने फ्लाइंग किस वाली बात की भी चर्चा की।
स्पीकर से राहुल की शिकायत
बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने स्पीकर ओम बिड़ला से राहुल गांधी की शिकायत है। स्मृति ने कहा कि राहुल ने सदन में अभद्रता का परिचय दिया और अभद्रता से जुड़े लक्षण दिखाए। उन्होंने कांग्रेस नेता पर महिलाओं के अपमान के भी आरोप लगाए। राहुल ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 35 मिनट तक अपनी बात रखी। राहुल ने यह भी कहा कि पीएम के लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है।
सियासत गरमाई
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बाद पूरे देश सियासत गरमा गई है। हर जगह राहुल के भाषण पर बहस शुरू हो गई। खास तौर से बीजेपी और कांग्रेस के नेता आसने -सामने आ गए हैं। अब सदन में मणिपुर हिंसा और अन्य मुद्दों को लेकर कम बल्कि राहुल ने सदन में क्या कहा और किया। जैसे फ्लाइंग किस का मामला बीजेपी महिला सांसदों ने उठा दिया है। इसकी आग अब पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के रूप में देखी जा सकती है।