2024 का चुनाव नड्डा के नेतृत्व में लड़ेगी बीजेपी, जून 2024 तक बढ़ाया गया बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
2024 का चुनाव नड्डा के नेतृत्व में लड़ेगी बीजेपी, जून 2024 तक बढ़ाया गया बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल

NEW DELHI. बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया है, नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है, इस फैसले पर 17 जनवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगी। गृहमंत्री अमित शाह मीडिया के सामने ये घोषणा की। अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव रखा, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा और बीजेपी के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा का बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।



पीएम मोदी के साथ गजब का तालमेल



जेपी नड्डा पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं, दोनों ही नेताओं ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में जमीन पर संगठन को मजबूत करने का काम करते हुए कि थी, कई मौकों पर पार्टी के कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में उस बेहतर तालमेल को देखते हुए 2024 का रण भी जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ने की तैयारी है।




  • ये भी पढ़े..


  • धार निकाय चुनाव में पैसे बांटते मंत्री मोहन यादव की तस्वीरें वायरल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मंत्री ने दी सफाई



  • संगठन ने एक होकर किया काम



    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है, जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे संगठन ने एक साथ, एकजुट होकर काम किया है। 



    अमित शाह के भरोसे पर खरे उतरे नड्डा



    गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पार्टी बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा था और बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा उसे स्वीकार कर लिया गया, उन्होंने कहा कि

    हमारे संविधान के हिसाब से संगठन का चुनाव होता है। ये वर्ष सदस्यता का साल है, कोविड के करण समय पर सदस्यता का काम नहीं हो सका था, इसलिए संविधान के हिसाब से कार्य विस्तार किया गया है। ऐसे में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा, सर्वसम्मति से समर्थन मिला, अब नड्डाजी जून 2024 तक अध्यक्ष बने रहेंगे।



    कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा ने रखा था लक्ष्य



    बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा ने दो टूक कहा था कि पार्टी को इस साल सभी 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी, वो जीत ही 2024 के लिए एक मजबूत पिच तैयार करेगी, वैसे उस मजबूत पिच के लिए कई कार्यकारिणी बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। हमेशा की तरह बीजेपी का प्राइम फोकस इस बार भी बूथ मैनेजमेंट रहने वाला है। जमीन पर संगठन मजबूत हो, पार्टी की हर योजना का प्रचार हर घर तक हो, इसे लेकर ही मंथन हुआ है।


    BJP National President JP Nadda अमित शाह ने किया एलान Rajnath Singh proposed PM Modi consent Amit Shah announced बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा Lok Sabha Elections 2024 राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव लोकसभा चुनाव 2024 पीएम मोदी की सहमति