RAIPUR/BILASPUR. मोर आवास मोर अभियान के तहत बीजेपी 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। इसके तहत पीएम आवास योजना में मकान पाने से वंचित प्रदेश के 1 लाख प्रभावितों को राजधानी में इकट्ठा किया जाएगा। इनके साथ ही विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 4 मार्च, शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी जानकारी दी।
सरकार ने गरीब लोगों के मकान के सपने को तोड़ा
साव ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब लोगों के मकान के सपने को तोड़ा है। पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में 16 लाख हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था। 2015 से 2018 के बीच जब बीजेपी की सरकार थी, तब तीन सालों में बीजेपी सरकार ने 7 लाख 56 हजार लोगों को मकान बना कर दिया था। तब प्रदेश पीएम आवास योजना में देश में अव्वल था। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पीएम आवास के तहत मकान बनने बंद हो गए, क्योंकि राज्य सरकार ने अपना राज्यांश नहीं दिया।
ये भी पढ़ें...
8 हजार पंचायतों में किया गया सर्वे
बीजेपी ने अपने अभियान के तहत प्रदेश के 8 हजार पंचायतों तक पहुंची है, जहां उसे 7 लाख लोगों से मकान पाने के आवेदन मिले हैं। बीजेपी ने कहा कि उसकी सरकार बनती है, ऐसे सभी लोगों को मकान बनाकर दिया जाएगा। बीजेपी ने मोर आवास मोर अभियान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया। साथ ही एक पोस्टर भी जारी किया।
बीजेपी की चुनाव की तैयारियां तेज
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। लगातार राष्ट्रीय स्तर के नेता और प्रभारी जिलों के दौरे के साथ चुनावी मंथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल आज दो दिवसीय प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभावार पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के साथ क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली।
मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा विधानसभा में बैठक
पहले दिन मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक पार्टी की मौजूदगी बनाने और लोगों को जोड़ने के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का फोकस बूथ को मजबूत करने पर भी रहा। इसके लिए उन्होंने विधानसभा वार स्थानीय मुद्दों के साथ बूथ स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम तय कर लोगों के बीच जाने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
हारी हुए सीटों पर बीजेपी का सीधा फोकस
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि मिशन 2023 को लेकर बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है। प्रभारी व बीजेपी नेता लगातार जिलों का दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री विधानसभा वार पार्टी का मंथन कर रहे हैं। इसमें जीते हुए सीटों के साथ हारी हुए सीटों पर बीजेपी का सीधा फोकस है। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के साथ बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में जिले के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।