DELHI. दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई, इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, बैठक में जेपी नड्डा ने आगामी चुनावों पर ध्यान देने की बात कही।
कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिए रहें तैयार
वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आह्वान किया कि 2023 हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं, उन्होंने सभी को कमर कसने को कहा कि हमें एक भी चुनाव नहीं हारना है। उनका स्पष्ट संदेश था कि एक भी राज्य का चुनाव भी नहीं हारना है, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है।
1 लाख से ज्यादा बूथों तक पहुंचे
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमें सरकार बदलने की परंपरा को बदलना था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके, जेपी नड्डा ने पहले भी कहा था कि हमे कमजोर बूथों को जीतना था, देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां बीजेपी कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था, लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले 'राजपथ' को बदल कर हमने 'कर्तव्य पथ' किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है, जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। जेपी नड्डा ने इस बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि हम सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बना रहे हैं, हमारा फिन-टेक आंदोलन अब दुनिया भर में 40% डिजिटल लेनदेन में योगदान देता है। ये मेड इन इंडिया और विकसित भारत बनाने के प्रति हमारे संकल्प को दर्शाता है।