मध्यप्रदेश में थर्ड फ्रंट को लीड करेगी BRS, जयस से जुड़े आनंद राय समेत 5 लोगों ने ली सदस्यता

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में थर्ड फ्रंट को लीड करेगी BRS, जयस से जुड़े आनंद राय समेत 5 लोगों ने ली सदस्यता

BHOPAL. जय युवा आदिवासी संगठन से जुड़े आनंद राय ने 5 पदाधिकारियों के साथ हैदराबाद में तेलंगाना के सीएम केसीआर की मौजूदगी में BRS (भारत राष्ट्र समिति) जॉइन कर ली है। आनंद राय के साथ 5 अन्य लोगों ने BRS की सदस्यता ली। द सूत्र से बातचीत में आनंद राय ने कहा कि मध्यप्रदेश में थर्ड फ्रंट को BRS लीड करेगी।




— సందీప్ ఎరుకల Sandeep Erukala (@Esandeep97) June 7, 2023



आनंद राय बोले- आदिवासी हितों को अनदेखा कर रहीं बीजेपी-कांग्रेस



आनंद राय ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने हितों के आगे आदिवासी हितों को अनदेखा करने में लगे हैं। इसलिए जयस ने तीसरे दल के साथ मिलकर एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।



230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BRS



द सूत्र से बातचीत में आनंद राय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एमपी में तीसरे मोर्चे के रूप में जयस, ओबीसी महासभा और भीम आर्मी BRS के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। आनंद राय ने बताया कि बीआरएस के चुनावी रणनीतिकार रजनीकांत पिछले कई महीनों से एमपी के राजनीतिक हालातों पर नजर बनाए हुए थे। एमपी में घट रही राजनीतिक घटनाओं की समीक्षा करने के बाद हमने उनके साथ जुड़ने का फैसला किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीआरएस मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।



ये खबर भी पढ़िए..



शिवराज के मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने शुरू की जांच, आय से अधिक संपत्ति का आरोप, कांग्रेस ने की थी शिकायत



विंध्य के कई नेता भी BRS में हो चुके हैं शामिल



मध्यप्रदेश में बीआरएस के अभियान में बघेलखंड से भी कुछ लोग जुड़े हैं। रीवा के पूर्व सांसद और सतना के पूर्व विधायक ने पिछले दिनों BRS जॉइन की थी। रीवा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल और सतना के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह धीरू BRS में शामिल हो गए थे। धीरू और पटेल ने हैदराबाद पहुंचकर पिछले दिनों केसीआर से मुलाकात की थी और BRS जॉइन कर ली थी। धीरू के साथ उनकी पत्नी विमला बागरी भी बीआरएस की सदस्य बनी हैं।


मध्यप्रदेश में जयस BRS में शामिल हुए जयस के आनंद राय मध्यप्रदेश में BRS थर्ड फ्रंट मध्यप्रदेश में थर्ड फ्रंट Jayas in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Anand Rai of Jayas joined BRS BRS Third Front in Madhya Pradesh Third Front in Madhya Pradesh Madhya Pradesh Assembly elections