बीएस येदियुरप्पा का राजनीति से संन्यास, कर्नाटक विधानसभा में दिया विदाई भाषण, कहा- बीजेपी को सत्ता में लाने पूरा जोर लगाऊंगा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बीएस येदियुरप्पा का राजनीति से संन्यास, कर्नाटक विधानसभा में दिया विदाई भाषण, कहा- बीजेपी को सत्ता में लाने पूरा जोर लगाऊंगा

BANGALORE. कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (79) ने 22 फरवरी, बुधवार को विधानसभा में अपना विदाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।



पीएम मोदी को जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा



बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ये मेरी फेयरवेल स्पीच है। ये एक दुर्लभ पल है, क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी किया। अगर भगवान ने मुझे शक्ति दी तो मैं पांच साल बाद होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा। मैं पहले ही कह चुका हूं कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन पीएम मोदी और पार्टी ने मुझे जो सम्मान और पद मिला उसके मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा।



ये भी पढ़ें...






मुख्यमंत्री पद से हटाया नहीं गया, मैंने खुद छोड़ा था



भाषण में येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष कहता है कि मुझे मुख्यमंत्री पद से मुझे हटाया नहीं गया था। मुझे किसी ने मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया था। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी उम्र के चलते ये फैसला लिया था। दरअसल, जुलाई 2021 में येदियुरप्पा ने पार्टी आलाकमान के कहने पर मुयख्मंत्री पद छोड़ दिया था और उनकी जगह पर बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसे लेकर विपक्ष कई बार येदियुरप्पा की पार्टी पोजिशन पर सवाल उठाता रहा है।



स्पीकर और विधायकों ने सेशन के आखिरी दिन किया फिर भाषण का अनुरोध



स्पीकर और विधायकों ने उनसे अनुरोध किया कि वे 24 फरवरी, शुक्रवार को कर्नाटक बजट सेशन के आखिरी दिन भी भाषण दें। विपक्ष के कई सदस्यों ने उनसे कहा कि वे विधानसभा चुनाव दोबारा लड़ें। इस पर येदियुरप्पा ने कहा कि चुनाव न लड़ने का ये मतलब नहीं है कि वे घर पर बैठ जाएंगे। विधानसभा चुनावों के बाद वे राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी और दूसरे उम्मीदवारों के लिए कैंपेन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस तरफ बैठे अपने सभी विधायकों को कहना चाहूंगा कि आत्मविश्वास के साथ काम करें और चुनावों की तैयारी करें। उस तरफ बैठे कई लोग (विपक्ष) हमारे साथ आना चाहते हैं। अगर आप कॉन्फिडेंट रहेंगे तो हम उन्हें अपने साथ लेकर भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाकर सत्ता में आ जाएंगे।


कर्नाटक विधानसभा BS Yeddyurappa Yeddyurappa retirement politics Karnataka Legislative Assembly Yeddyurappa farewell speech बीएस येदियुरप्पा येदियुरप्पा का राजनीति से संन्यास येदियुरप्पा का विदाई भाषण