मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार टला, 2 नाम तय, लेकिन बाकी 2 मंत्रियों के नाम पर नहीं बनी सहमति, आज फिर होगी बैठक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार टला, 2 नाम तय, लेकिन बाकी 2 मंत्रियों के नाम पर नहीं बनी सहमति, आज फिर होगी बैठक

BHOPAL. मध्यप्रदेश में आज होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। आज नए मंत्रियों को शपथ लेनी थी, लेकिन 2 मंत्रियों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई। मंत्रियों के नामों को लेकर आज फिर बैठक होगी। गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल का नाम तो तय हो चुका था, लेकिन बाकी 2 नामों को लेकर मंथन जारी है।



मंत्रिमंडल में लोधी वर्ग के प्रतिनिधि को देनी है जगह



मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार जातिगत समीकरण साधना चाहती है। मंत्रिमंडल में लोधी वर्ग के प्रतिनिधि को जगह देना है। गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने करीब आधा घंटे तक बैठक की। अगर नामों पर सहमति बनी तो शपथ ग्रहण की तारीख और वक्त तय कर दिया जाएगा।



राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी राजधानी पहुंचे



मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बुधवार शाम को रीवा से राजेंद्र शुक्ला राजधानी पहुंच गए थे। वहीं उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी भी अपने समर्थकों के साथ देर रात भोपाल पहुंचे। मंत्रिमंडल में 2 मंत्रियों को और जगह देनी हैं, लेकिन 3 दावेदार हैं। किन 2 को मंत्री पद दिया जाए, इस पर सहमति बनाई जा रही है।



इन नामों को लेकर चल रहा मंथन



लाल सिंह आर्य



लाल सिंह आर्य भिंड की गोहद सीट से 3 बार बीजेपी विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने इस बार भी उन्हें टिकट दिया है। वे बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। दलित वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने पर विचार कर रही है। फिलहाल कैबिनेट में SC डिपार्टमेंट का कोई मंत्री नहीं है।



जालम सिंह पटेल



जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर से 3 बार बीजेपी विधायक और 1 बार राज्यमंत्री रह चुके हैं। बीजेपी सरकार लोधी वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए जालम सिंह पटेल को कैबिनेट में शामिल कर सकती है।



ये खबर भी पढ़िए..



इतनी गंदी क्यों है भोपाल की हवा ?



राहुल सिंह लोधी



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी टीकमगढ़ की खरगापुर सीट से विधायक हैं। बीजेपी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर एक तीर से 2 निशाने लगा सकती है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने से बीजेपी सरकार लोधी वोटर्स को तो अपने पाले में करेगी ही, इसके साथ ही उमा भारती और उनके समर्थकों को भी साध लेगी।


Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Cabinet expansion in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार cabinet expansion postponed no consensus on 2 names meeting will be held today मंत्रिमंडल विस्तार टला 2 नामों पर नहीं बनी सहमति आज होगी बैठक