NEW DELHI. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ नहीं की है। उन्हें सीबीआई ने बुलाया था लेकिन वे नहीं गए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे बजट के काम में बिजी हैं और एक हफ्ते का समय मांगा था। सीबीआई ने सिसोदिया को आज के लिए पूछताछ से राहत दे दी है। जल्द ही दूसरा समन जारी किया जाएगा।
सिसोदिया का दावा, गिरफ्तारी हो सकती थी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि आज उनकी गिरफ्तारी हो सकती थी। उन्हें सुबह से ही आशंका थी कि बीजेपी उन्हें अरेस्ट करवाएगी। सिसोदिया ने कहा कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं और ना ही CBI के सवालों से भाग रहा हूं। मैं सीबीआई के हर सवाल का जवाब दूंगा।
बजट में बिजी हूं : मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्हें सीबीआई ने कल नोटिस दिया था और आज ही पूछताछ के लिए बुला लिया। इस वक्त वे दिल्ली का बजट बनाने के काम में लगे हुए हैं। बजट के काम में देरी नहीं हो, इसलिए एक-एक दिन उनके लिए अहम है। मैं चाहता हूं कि बजट के काम में इसका असर ना हो।
'बीजेपी वाले बच्चों की शिक्षा को रोकना चाहते हैं'
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट करके बताया था कि उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सिसोदिया ने कहा था कि मेरे खिलाफ CBI और ED ने पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ अभी तक कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने कहा कि मेरी गलती ये है कि मैंने बस दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। बीजेपी वाले बच्चों की शिक्षा को रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
दिल्ली में शराब घोटाला जैसा कुछ नहीं : सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में शराब घोटाला जैसा कुछ भी नहीं हुआ। ये विपक्षी पार्टी की तरफ से बनाया गया एक राजनैतिक मुद्दा है। अभी तक सीबीआई और ईडी को जांच में कुछ भी नहीं मिला है।