बैकुंठपुर पर हमेशा से ही रही है बीजेपी की नजर, कांग्रेस का किला भेदना आसान नहीं 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
बैकुंठपुर पर हमेशा से ही रही है बीजेपी की नजर, कांग्रेस का किला भेदना आसान नहीं 

Baikunthpur. बैकुंठपुर जो आजादी से पहले कोरिया रियासत का मुख्यालय था और आज की तारीख में यह इलाका कोयला उत्पादन का बड़ा क्षेत्र बनकर उभरा हैं। कोल इंडिया समेत कई कोयला खदानें यहां मौजूद हैं। बैकुंठपुर में स्थित पैलेस और राजपरिवार यहां की मुख्य पहचान हैं। अगर कहा जाए कि यहां महल का दखल राजनीति पलट सकता हैं। मुद्दे बदल सकता हैं तो गलत न होगा बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर हमेशा से ही बीजेपी की नजरें जमीं रहीं हैं लेकिन कांग्रेस के इस अभेद्द किले को भेदना इतना आसान नहीं.



सियासी समीकरण




  • बैकुंठपुर विधानसभा 1962 में अस्तित्व में आई।


  • सबसे पहले ज्वाला प्रसाद प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से विधायक बने।

  • 1967 से डॉ रामचंद्र सिंहदेव का इस सीट पर अवतरण हुआ और वह 2003 तक अविजित रहे।

  • 2003 के विधानसभा चुनाव में डॉ आर सी सिंहदेव ने जीत दर्ज की।

  • 2008 और 2013 में बीजेपी के भैयालाल रजवाड़े ने चुनावी मैदान में बाजी मार, कमल खिलाया।

  • 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रामचंद्र सिंह देव की भतीजी अंबिका सिंहदेव पर दांव खेला,

  • और अंबिका ने बैकुंठपुर पर कांग्रेस का झंडा फहरा दिया।



  • मुद्दे  




    • इलाके में दिखता है मूलभूत सुविधाओं का आभाव 


  • जिला स्तर पर मौजूद नहीं सेवाएं 

  • बिजली कटौती है क्षेत्र की बड़ी समस्या 

  • बिजली की वजह से परेशान है जनता 

  • रोजगार को लेकर युवाओं में नाराजगी 

  • बिजली की बड़ी समस्या 



  • बैकुंठपुर में बिजली की समस्या



    बैकुंठपुर जिला कहे जाने के बावजूद यहां कई सेवाओं का अभाव दिखता है, जो जिला स्तर पर मौजूद होनी चाहिए। बाजार महंगा हैं। जिस कारण लोग अंबिकापुर और मनेंद्रगढ़ जाकर खरीदारी करना पसंद करते हैं। यहां बिजली की बड़ी समस्या है। बिना किसी उचित कारण के शहर के चारों ओर बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती हो रही है। हर बार चुनाव में मुद्दों के सहारे जीतने की कोशिश तो सभी पार्टियों की रहती है। यानी जनता विकास पर ही वोट देती है मगर विकास कहीं नजर होता नजर नहीं आता.. और द सूत्र ने इन तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत की अंबिक सिंहदेव से तो उन्होंने सारा ठीकरा बीजेपी पर फोड़ने में कसर नहीं छोड़ी। वहीं बीजेपी ने विधायक पर लगाए अवैध खनन के आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक विस क्षेत्र की जगह रायपुर और यूके में ही रहतीं हैं। बिजली कटौती जैसी मूलभूत सुविधाओं से जनता परेशान है। 



    #MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG


    CG News MP Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव CG Election Mood of MP CG Mood_of_MP_CG2022 cg chunav chhattisgarg Assembly Election baikunthpur assembly seat Ambika singhdeo