रायपुर में अमित जोगी की CM भूपेश को नसीहत- अहंकार को सत्कार में बदलें और दिवंगत का आदर सीखिए, आप जोगेरिया से ग्रसित हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में अमित जोगी की CM भूपेश को नसीहत- अहंकार को सत्कार में बदलें और दिवंगत का आदर सीखिए, आप जोगेरिया से ग्रसित हैं

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल आखिर में चुनाव है। लिहाजा सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। बिलासपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन और फिर रायपुर में दिवंगत अजीत जोगी को लेकर सीएम भूपेश के बयान पर अमित जोगी ने तल्ख लहजे में उन्हें नसीहत दी है। छजकां अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है अहंकार को सत्कार में बदलिए और दिवंगत व्यक्तियों का आदर करना सीखिए समय का कोई स्थाई पता नहीं होता।



अमित जोगी की ट्विटर पर पोस्ट



बिलासपुर आकर स्वर्गीय 'जोगी जी' के विषय में जो अपमानजनक बातें आपने (सीएम भूपेश बघेल) कही उसका जवाब देने जोगी जी तो हमारे बीच हैं नही। लेकिन एक बात साफ हो गई है कि आप सोते जागते अभी भी 'जोगी जी' को ही याद करते हैं, खास तौर पर बिलासपुर आकर। इससे बिलासपुर क्षेत्र में जोगी जी के प्रभाव का भी पता चलता है। मतलब 'जोगेरिया' आपको छोड़ नही रहा है। वैसे आपकी जानकारी के लिये बता दूं, दो दशक पूर्व से कांग्रेस आलाकमान के शीर्ष नेतृत्व को राजनीति का अ,ब और स सहित क्या बोलना है, ये तक सिखाने वाले जोगी जी हैं। आपके वर्तमान के मंत्रिमंडल में अधिकतर मंत्रियों के राजनीतिक जन्मदाता दिवंगत 'जोगी जी' ही हैं। इसीलिये वो ससम्मान धन्यवाद के पात्र तो हैं ही। और एक बात, अधिकारी-कर्मचारी और आपके मित्रमंडल सब कहते हैं कि जोगी जी के छत्तीसगढ़वाद हो या बासी-बिहान, आप जोगी जी की कॉपी करते हैं। कॉपी करना कोई गलत नही है, लेकिन कॉपी कॉपी होती है और ओरिजिनल ओरिजिनल। 



सबसे महत्वपूर्ण बात, समय का कोई स्थाई पता नही होता। इसलिए अहंकार को सत्कार में बदलिए और दिवंगत व्यक्तियों का आदर करना सीखिए। इसी अहंकार ने कांग्रेस को देश में 400 से 40 सीटों में लाकर पटक दिया। छत्तीसगढ़ में भी 70 से 7 में आने में देर नही लगेगी।




— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) June 8, 2023



भूपेश बघेल ने कब और कहां की थी अजीत जोगी पर टिप्पणी



सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन और फिर रायपुर में दिवंगत अजीत जोगी को लेकर टिप्पणी की थी। सीएम बघेल ने कहा था- 'उनकी (अजीत जोगी) की भूमिका की वजह से कांग्रेस सत्ता से दूर रही। जब तक अजीत जोगी रहे, कांग्रेस सत्ता से बाहर रही, अब जोगी नहीं है तो कांग्रेस सत्ता में लौटी है।' 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दिवंगत अजीत जोगी के बीच काफी तल्खी रही थी। जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे, तब से चली आ रही टसल भूपेश बघेल कभी नहीं भूले। आज जब वे सीएम हैं और अजीत जोगी दुनिया में नहीं है, तब भी भूपेश खुन्नस निकालते रहते हैं। बिलासपुर के बाद रायपुर में भी बघेल ने अजीत जोगी को लेकर फिर से वही टिप्पणी दोहराई। कहा- “कौन सी गलत बात हो गई। जब तक अजीत जोगी कांग्रेस में थे, कांग्रेस सत्ता में नहीं आई। अजीत जोगी जैसे ही कांग्रेस से बाहर हुए कांग्रेस सत्ता में आ गई।”




Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Politics of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजनीति Amit Jogi's target on CM Baghel CM Bhupesh gave statement on Ajit Jogi अमित जोगी का सीएम बघेल पर निशाना सीएम भूपेश ने अजीत जोगी पर दिया था बयान