दुर्ग में सीएम भूपेश बघेल बोले- एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है मोदी सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में सीएम भूपेश बघेल बोले- एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है मोदी सरकार

DURG. देश में अमृत स्टेशनों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को भी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन को भी विकास के लिए प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है, इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि देश के रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एयरपोर्ट को भी आधुनिक बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। जिसके बाद एयरपोर्ट को भी निजी हाथों में दिया गया, अब देश के रेलवे स्टेशन पर भी खर्च किया जा रहा है। मुझे डर है कि देश के रेलवे स्टेशनों को भी निजी हाथों में ना दे दिया जाए।



गृह मंत्री से मिलने आए थे सीएम भूपेश



बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन अवसर पर बधाई देने उनके निवास मीनाक्षी नगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया है।



रेलवे स्टेशनों के निजीकरण की आशंका



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लॉन्च हुई अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट का विस्तार कर करोड़ों रुपए खर्च कर उसे नीलाम कर दिया ऐसी आशंका है कि स्टेशनों का भी विस्तार कर उसका भी निजीकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के विलंब से चलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है, लेकिन व्यवस्था सुधरने की बजाय की बिगड़ती जा रही है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की संपत्ति को बेचेंगे तो उसका विरोध तो होगा। सीएम ने कहा कि अभी नगरनार बना नहीं है और उसको भी बेचने की तैयारी चल रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत 7 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, मिलेंगी कई तरह की आधुनिक यात्री सुविधाएं, PM मोदी ने ऑनलाइन रखी आधारशिला



राहुल गांधी के मामले में क्या बोले सीएम भूपेश



वहीं PM नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी आए थे। धान खरीदी को लेकर झूठ बोलकर गए, फिर से आ रहे हैं ना जाने क्या बोलकर जाएंगे। राहुल गांधी की बहाली में हो रहे विलंब को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार से कोई उम्मीद नहीं है जिस तत्परता से राहुल जी की सदस्यता खत्म की गई थी और अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उसकी बहाली में उतनी तत्परता नहीं दिखाई जा रही इससे साबित होता है कि राहुल गांधी से तक सत्ताधारी लोग कितना डरते हैं।


रेलवे स्टेशनों का निजीकरण दुर्ग में सीएम भूपेश का बयान CM Bhupesh target on Modi government privatization of railway stations CM Bhupesh statement in Durg CG News सीएम भूपेश का मोदी सरकार पर निशाना
Advertisment