रायपुर में अडाणी के खिलाफ सभा में सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में अडाणी के खिलाफ सभा में सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आज कांग्रेस ने अडाणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सड़क पर उतरी कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार और अडाणी घोटाले के विरोध में  राजभवन का घेराव करने निकली है। इससे पहले अंबेडकर चौक पर घेराव से पहले एक सभा आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मोदी सरकार पर महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद हैं।



ताश के महल की तरह अडाणी का महल गिर गया



इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर पूरे देश में उबाल है आप सब जानते है। अडानी जी अमीरों की टॉप लिस्ट में 609 नंबर पर थे, लेकिन कुछ ही दिनों में वे अमीरों की टॉप लिस्ट में आ गए। इस दौरान बढ़ चढ़कर मीडिया में बातें आती रही, लेकिन जैसे ही हिंडनबर्ग में ये मुद्दा प्रकाशित हुआ। शेयर मार्केट धड़ाम से गिर गया। पेपर में ऐसा क्या था कि दूसरे नंबर के अमीर गिरते गिरते पीछे आते गए। ताश के महल की तरह अडाणी जी का महल गिर गया। इसका मतलब ये है कि आप दुनियाभर में गड़बड़ी की और पैसे कमाते रहे।



यह खबर भी पढ़ें






पूरे देश में सिर्फ दिखावा करती है भाजपाः शैलजा



पीएम आवास पर हो रही सियासत और भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा पूरे देश में केवल एक दिखावा करती है. जहां इन्हें ठीक लगता है वहां स्कीम लागू करते हैं, जहां ठीक नहीं लगता वहां पर भेदभाव होता है। किसी भी स्कीम को देख लें, चाहे मनरेगा की बात हो या दूसरे स्कीम की। 



केन्द्र की खराब नीतियों के कारण महंगाई भी बढ़ रही है



इसके बाद कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि केन्द्र की नीति के कारण देश को नुकसान हो रहा है। इसके अलावा अडानी ग्रुप के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया। कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र की खराब नीतियों के कारण आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लगातार महंगाई भी बढ़ रही है। इससे जनता को फर्क पड़ता है, लेकिन केंद्र सरकार को नहीं।

 


मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी सीजी न्यूज अडानी के खिलाफ सभा रायपुर में सभा सीएम भूपेश का केंद्र सरकार पर निशाना slogans against Modi government too CM Bhupesh's target on central government meeting against Adani Meeting in Raipur CG News