JAIPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए एक बार फिर परेशानी खड़ी करने वाला बयान दिया है। जयपुर में गुरुवार 10 अगस्त को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम की सभा में कुर्सी खाली रहने से ही वसुंधरा जी का भला होगा। खाली कुर्सियां ही वसुंधरा जी का भला कर सकती हैं।
राहुल के सभा के दौरान मीडिया से की बात
दरअसल मीडिया ने अशोक गहलोत से मानगढ़ में राहुल गांधी की बड़ी सभा के बारे में सवाल पूछा था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब तो और भी बड़ी सभाएं होंगी, लेकिन प्रधानमंत्री की सीकर में हुई सभा में कुर्सियां खाली रहीं। लोग उठकर जाने लगे। यह कुर्सियां खाली रहना, उठकर जाना बीजेपी के लिए संकेत हैं। फिर उन्होंने कहा कि कुर्सी खाली रहेंगी तो ही वसुंधरा जी का भला होगा।
यह खबर भी पढ़ें...
वसुंधरा पर बीजेपी के असमंजस पर टिप्पणी कर गए गहलोत
गहलोत की यह टिप्पणी सीधे तौर पर वसुंधरा राजे को लेकर बीजेपी में चल रहे असमंजस पर टिप्पणी थी। राजस्थान में बीजेपी वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। और इसी के चलते यहां बीजेपी की चुनाव से जुड़ी समितियां भी नहीं बन पा रही हैं। गहलोत ने अपनी टिप्पणी से इसी तरफ इशारा करते हुए कहा कि मोदी की सभाएं फेल होंगी तभी यहां वसुंधरा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें...
वसुंधरा के लिए पहले भी परेशानी वाले बयान दे चुके है गहलोत
वैसे यह पहला मौका नहीं है। सीएम गहलोत पहले भी राजे के लिए परेशानी खड़े करने वाले बयान दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सरकार बचाने का क्रेडिट तक वसुंधरा राजे को दिया था। वहीं हाल में उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे ही राजस्थान में मुकाबाल कर सकती हैं, लेकिन उनको बीजेपी ने छुपा रखा है। सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुई कथित अनियमितताओं की जांच करने की मांग उठाई थी, लेकिन इस पर भी गहलोत ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
यह खबर भी पढ़ें...