अयोध्या में विपक्ष पर बरसे सीएम शिंदे, कहा- हर घर में हिंदुत्व पहुंच गया तो कुछ लोगों की राजनीतिक दुकानें बंद हो जाएंगी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अयोध्या में विपक्ष पर बरसे सीएम शिंदे, कहा- हर घर में हिंदुत्व पहुंच गया तो कुछ लोगों की राजनीतिक दुकानें बंद हो जाएंगी

AYODHYA.  अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिंदे ने कहा कि कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व अगर हर घर में पहुंच गया तो उनकी राजनीतिक दुकानें बंद हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने  बीजेपी और शिवसेना की विचारधारा को एक जैसा बताया। सीएम शिंदे ने कहा कि 2 दिन से सभी कार्यकर्ता अयोध्या में मौजूद हैं, उनका धन्यवाद। राम मंदिर हमारी श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है। हजारों की संख्या में राम भक्त यहां आए हैं। 500 साल के इंतजार के बाद बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों भक्तों का सपना पूरा हो गया है। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और कई मंत्री भी मौजूद थे।



रामलला का आर्शीवाद लेने आए



मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि आज मंदिर के स्तंभ और छत भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख आश्चर्य हो रहा है। ये सब पीएम मोदी की शुरुआत और नेतृत्व है। सीएम योगी की निगरानी में पूरा काम हो रहा है। भगवान राम की कृपा से हमें पार्टी का नाम और धनुष बाण मिला है, इसलिए हम सभी मंत्रियों के साथ यहां रामलला का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।



ये भी पढ़ें...








यादगार है अयोध्या यात्रा



महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने कहा कि अयोध्या यात्रा को मैं कभी जिंदगी में भूल नहीं पाऊंगा। पहले में नियोजन करने आता था, आज कार्यकर्ताओं ने यात्रा का नियोजन किया है। जो इतना भव्य आयोजन हुआ। आज हमारी पूरी सरकार यहां मौजूद है। मेरे सहयोगी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आए, संत महंतों का आशीर्वाद और सरयू आरती का भी दर्शन होगा। राम मंदिर और अयोध्या बीजेपी और शिवसेना के लिए राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि हमारी आस्था का विषय है।



कुछ लोगों को हिंदुत्व से एलर्जी 



सीएम शिंदे ने कहा कि अयोध्या का विकास तेजी से हो रहा है। लाखों करोड़ों लोगों को रोजी-रोटी के साथ मंदिर मिलने जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि  कुछ लोग हैं, जिन्हें तकलीफ भी होती है, जो जानबूझकर ऐसा करते हैं, उन्हें हिंदुत्व की एलर्जी होती है। आजादी के बाद से कुछ लोग हिंदुत्व को लेकर गलतफहमी फैला रहे थे, आज भी कर रहे हैं। हमारा हिंदुत्व सबको साथ में लेकर चलने वाला है। कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व अगर हर घर में पहुंच गया तो उनकी राजनीतिक दुकानें बंद हो जाएंगी।



हमने जनता के फैसले को निभाया



शिंदे ने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, यह नारा बाला साहब ठाकरे ने दिया है। शिवसेना और बीजेपी की विचारधारा एक है। जानबूझकर गुमराह करने वाले मतभेद फैलाए गए। 2019 में जो लोगों का मन था कि बीजेपी-शिवसेना की सरकार साथ में बने। उन्हें सत्ता के लालच में गुमराह किया गया, लेकिन हमने 8 महीने पहले जनता के फैसले को निभाया है। महाराष्ट्र के लोगों के मन में जो था, ऐसी सरकार हमने बनाई है और खुलेआम दोनों की विचारधारा को लेकर आज अयोध्या में दर्शन करने आए हैं। जो लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, वह लोग आज झूठे साबित हुए। क्योंकि पीएम मोदी ने मंदिर भी बना दिया और तारीख भी बता दी।



उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना



सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम ने बिना कुछ कहे पिताजी को ना दिया हुआ वचन भी निभाकर 14 साल वनवास काटा। दूसरी तरफ जिस बेटे ने जनता और अपने पिता को जुबान दी थी, उसने सत्ता के लालच में क्या-क्या किया। पिछले 8-9 महीनों में जो निर्णय हुए, वह कई सालों में नहीं हुए। हमारी सरकार आमजन, कामगारों, विद्यार्थी, महिला गरीबजन, सभी की सरकार है। मैं घर में बैठने वाला नहीं, बल्कि फील्ड में काम करने वाला मुख्यमंत्री हूं। आदेश देकर एसी में बैठने वाला नहीं, बल्कि कार्यकर्ता और जमीन से जुड़ा हुआ मुख्यमंत्री हूं। बाला साहब ने कारसेवा में चांदी की सीट भेंट की थी और शिवसैनिकों का अयोध्या से बहुत पुराना नाता है। जो हमारी श्रद्धा और आस्था है, इसलिए आज हम यहां हैं।

 


रामलला महाराष्ट्र सीएम डिप्टी सीएम Government of Maharashtra Ayodhya Ramlala Shinde statement सीएम एकनाथ शिंदे Ayodhya Maharashtra CM Deputy CM CM Eknath Shinde शिंदे बयान