SHIVPURI. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील को जिला बनाने की घोषणा की है। साथ ही इसके लिए सीएम ने लोगों के सामने शर्त रखी। उन्होंने पिछोर की जनता से कहा कि एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं। प्रीतम लोधी को विधायक तुम बनाओ, पिछोर को जिला बनाकर मैं दूंगा। साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार, 21 अगस्त को पिछोर में आयोजित जनदर्शन और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।
दिग्विजय-कमलनाथ ने किसानों को बनाया डिफॉल्टर
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर का टारगेट किया। उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी ने किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। इसीलिए कांग्रेस सरकार को गिराना पड़ा।
कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र बांटे
अपने अंदाज में सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र बांटे हैं। हमारे किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं। उन्होंने कहा, किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ढाई हजार करोड़ रुपए सहकारिता बैंक को दिए हैं। साथ ही बेरोजगार नौजवानों के लिए सीखो कमाओ योजना लागू की है। सिंधिया सवालिया लहजे में कहा कि आप कौन सी जोड़ी को चाहते हैं। छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी या फिर शिव-ज्योति की जोड़ी। फैसला आपके हाथ में है।
'शिव-ज्योति की जोड़ी बहाएगी विकास की गंगा'
सीएम शिवराज ने कहा कि शिव-ज्योति की जोड़ी पिछोर में विकास की गंगा बहाएगी। साथ ही सीएम ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत चांद पर झंडा फहराने वाला है। सीएम ने कहा कि मासूमों के साथ दुराचार और छेड़छाड़ करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी रहेगी।
'शिव-ज्योति की जोड़ी बहाएगी विकास की गंगा'
सीएम शिवराज ने कहा कि शिव-ज्योति की जोड़ी पिछोर में विकास की गंगा बहाएगी। साथ ही सीएम ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत चांद पर झंडा फहराने वाला है। सीएम ने कहा कि मासूमों के साथ दुराचार और छेड़छाड़ करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी रहेगी। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए प्रीतम लोधी ने कहा कि वह कभी क्षेत्र की जनता को पीठ नहीं दिखाएंगे। वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। यहां बता दें कि पिछोर विधानसभा में पिछले 30 सालों से कांग्रेस का कब्जा है।
409 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा
कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह ने रोड शो किया। उनके साथ वाहन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद केपी यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया और पिछोर विधानसभा से कैंडिडेट प्रीतम लोधी थे।
जनदर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम छत्रसाल स्टेडियम में स्थित सभा स्थल पहुंचे। वहां लाड़ली बहनों ने उन्हें लंबी राखी भेंट की। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने 409 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। जिसमें 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण शामिल है।