उपचुनाव में कम्प्यूटर बाबा की एंट्री: संतों के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में उतरेंगे

author-image
एडिट
New Update
उपचुनाव में कम्प्यूटर बाबा की एंट्री: संतों के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में उतरेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) के मद्देनजर कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की दोबारा एंट्री हो गई है। कम्प्यूटर बाबा अब तीन विधानसभा सीट और खंडवा (Khandwa) लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। 11 अक्टूबर को कांग्रेस ने बाबा का आधिकारिक प्रचार कार्यक्रम घोषित किया है। इसके मुताबिक संतों के साथ कम्प्यूटर बाबा 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक लगातार कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने में बाबा की अहम भूमिका रही थी, लेकिन बीजेपी (BJP) सरकार के समय हुई कार्रवाई के बाद से बाबा ने राजनीति (Politics) से दूरी बना ली थी।

यह है बाबा का प्रचार कार्यक्रम

  • 12 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा क्षेत्र में करेंगे प्रचार

  • 13 अक्टूबर को ओंकारेश्वर, मांधाता और मूंदी में प्रचार
  • 14 अक्टूबर को बड़वाह और सनावद में प्रचार
  • 15 अक्टूबर को भीकनगांव में प्रचार
  • 16 और 17 अक्टूबर को खंडवा में करेंगे प्रचार
  • 18 अक्टूबर को पंधाना में प्रचार
  • 19 अक्टूबर को नेपानगर और शाहपुरा में प्रचार
  • 20 अक्टूबर को बुरहानपुर
  • 21 और 22 अक्टूबर को जोबट विधानसभा
  • 23 और 24 अक्टूबर को रैगांव विधानसभा
  • 25 और 26 अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा में करेंगे प्रचार  
  • बाबा के आश्रम पर बुलडोजर

    इंदौर (Indore) जिला प्रशासन ने आठ नवंबर 2020 को कंप्यूटर बाबा के गोम्मटगिरि स्थित आश्रम पर कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोंज कर दिया था। कार्रवाई के दौरान शांति भंग होने की आशंका में बाबा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में बाबा को एसडीएम न्यायालय ने पांच लाख रुपये की बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की शर्त पर जमानत दी थी। इस घटनाक्रम के बाद से कम्प्यूटर बाबा ने राजनीति से दूरी बना ली थी। अब दोबारा उनकी राजनीति में आधिकारिक तौर पर एंट्री हुई है। 

    CONGRESS The Sootr Khandwa computer baba by-election baba politics computer baba compaign