BHOPAL. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद बीजेपी एकदम सक्रिय होकर चुनावी तैयारियों में जुट गई है। ये तैयारियां शाह के निर्देशों के आधार पर हो रही हैं। बीजेपी कार्यालय में शाह के दौरे के एक दिन बाद ही पार्टी के दिग्गजों ने बैठक कर शाह के चुनावी सिलेबस के मुताबिक अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाने का खाका खींचा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी नसीहत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर काम में तेजी लाने और संगठन में कसावट लाने की नसीहत दी है। शाह की नसीहत के बाद से ही मध्यप्रदेश बीजेपी का संगठन एक्टिव हो गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी शामिल हुए। अमित शाह 30 जुलाई को फिर भोपाल में बैठक लेने आने वाले हैं। बैठक में शामिल होने से पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस जनता से कट गई है इसलिए कांग्रेस की आज ये स्थिति है।
प्रदेश में यात्राएं निकालने की तैयारी
बैठक में तय किया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले निकाली गई जन आर्शीवाद यात्रा की तर्ज पर अब इस बार भी यात्राएं निकाली जाएंगी। बैठक में विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। ये यात्राएं प्रदेश के सभी अंचलों में निकाली जाएगी। इन यात्राओं में सीएम के साथ पार्टी के अन्य नेता भी शामिल होंगे। ग्वालियर-चंबल, महाकौशल, बुंदेलखंड, विंध्य और मालवा-निमाड़ समेत सभी अंचलों में ये यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में मुख्य चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा। इसके अलावा शाह की नसीहत के हिसाब से दिखावे की राजनीति करने की बजाय जमीनी स्तर पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का अभियान
अमित शाह ने खास तौर पर सभी नेताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। साथ ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी का कारण और उसे दूर करने के तरीके भी पूछे थे। बीजेपी अब रूठे कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को मनाने को अभियान के रूप में लेने वाली है। पार्टी के सभी दिग्गज नेता अपने-अपने इलाकों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात का समय तय करेंगे। इसके अलावा सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करेंगे। विधायकों को भी इसका जिम्मा दिया जाएगा। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अब सब लोग चुनावी मोड में 100 फीसदी जुटेंगे। बीजेपी में सामूहिकता के आधार पर तैयारी चलती है। विजय संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है। अमित शाह ने विजय संकल्प का मंत्र दिया है उसी आधार पर काम किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह
बीजेपी में दिग्गजों की बैठक हुई तो कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में मौन सत्याग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस मौन सत्याग्रह में भाग लिया। मौन सत्याग्रह के बाद जेपी अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश के हालातों को देखते हुए अब समय आ गया है कि हम एक साथ खड़े हों और अपनी आवाज को बुलंद कर बताएं कि राहुल गांधी आप अकेले नहीं, करोड़ों कांग्रेसजन और आमजन सच्चाई और न्याय की लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। ये सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है।